Chanakya Niti: चाणक्य कहते हैं कि किसी भी देश की प्रगति और दुर्गति में उस देश के युवाओं की अहम भूमिका होती है क्योंकि युवा पीढ़ी देश का भविष्य होती है. इनकी दिशा देश की दशा तय करती है. अगर ये सही राह पर नहीं होंगे तो खुद का भविष्य तो बर्बाद होगा ही, यह राष्ट्र के लिए भी नुकसानदायक होगा. चाणक्य कहते हैं कि युवावस्था में कई चीजें हैं जो उसे भटकाने का काम करती हैं. समय रहते इन चीजों से दूरी नहीं बनाई तो जवानी के साथ बुढ़ापा भी दुख और तकलीफ में बीतेगा.


गलत संगत


संगत का असर हर इंसान पर होता है, फिर चाहे वो अच्छी हो या बुरी. बुरे कर्म करने वाले लोगों की संगत गलत काम करने के लिए प्रभावित करती है. कामवासना, लड़ाई-झगड़ा, नशा आदि चीजें व्यक्ति की लक्ष्य प्राप्ति में बाधा हैं. इनकी आदत पड़ जाए तो व्यक्ति सोचने-समझने की शक्ति खो बैठता है और सफलता उससे दूर चली जाती है. चाणक्य के अनुसार, बुरी संगत का नतीजा बुरा ही होता है. युवावस्था में व्यक्ति अपना भला-बुरा खुद समझने की क्षमता रखता है लेकिन अगर वह इन चीजों में लिप्त है तो फौरन इनसे दूर हो जाए. चाणक्य कहते हैं जो जवानी में इन चीजों से कोसों दूर रहता है उसका बुढ़ापा भी खुशी-खुशी गुजरता है.


आलस्य


कहते हैं कि जवानी में अगर परिश्रम कर लिया तो बुढ़ापा संवर जाएगा. यही वो उम्र होती है जहां आलस्य रूपी दुश्मन व्यक्ति को तरक्की करने से रोकता है, जिसने इस पर काबू पा लिया उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. जवानी में जो समय का मूल्य समझ लेता है उसका भविष्य कभी दुख में नहीं कटता. आलसी व्यक्ति को विद्या नहीं मिल पाती है और विद्या के बिना धन नहीं मिलता. धन के बिना जीवन संघर्ष में ही गुजरता है.


गुस्सा


क्रोध से काम बनते नहीं, बिगड़ते हैं. चाणक्य कहते हैं कि जवानी में खून खौलना आमबात है लेकिन जिसने इस पर काबू पा लिया उसके लिए उन्नति की राह सुलभ हो जाती है. गुस्सा बुद्धि भ्रष्ट कर देती है. यह ऐसा जहर है जो धीरे-धीरे व्यक्ति को खोखला कर देता है. अगर यह साथ है तो अपने क्या, पराए भी दूरी बना लेते हैं और दुश्मन इसका फायदा उठाकर आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर देता है.


Chanakya Niti: इन दो गलतियों से छिन जाता है सुख-चैन, नहीं संभले तो सब कुछ गवां बैठेंगे


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.