Chanakya Niti : व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसा अवसर आता है जब उसके सामने सवाल आता है कि विश्वास करे या न करे. इस मुश्किल घड़ी से निकलने के लिए आचार्य चाणक्य ने कुछ लक्षणों को बताया है कि जिनके आधार पर व्यक्ति को ऐसे लोगों का विश्वास कतई नहीं करना चाहिए.
लंबे नाखून वाले जानवरों का नहीं करना चाहिए भरोसा
विश्वनीयता के लक्षणों पर चर्चा करते हुए आचार्य चाणक्य का कहना है कि लंबे नाखून वाले हिंसक पशुओं पर कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार पशु कितना ही प्रिय क्यों न हो लेकिन यदि उसके नाखून लंबे हैं और उसकी प्रवृत्ति हिंसक है तो ऐसे पशुओं से सदैव ही सर्तक रहना चाहिए क्योंकि ये हिंसक होने पर गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं.
सोच समझकर अहम फैसला करें
नदी के मामले में भी चाणक्य ने कुछ ऐसे ही विचार व्यक्त किए हैं. चाणक्य के अनुसार नदी को पार करने को लेकर कभी भी किसी की दी हुई राय पर विश्वास नहीं करना चाहिए. क्योंकि नदी के बहाव और उसकी गहराई के बारे में कोई भी सटीक जानकारी नहीं दे सकता है. इसलिए स्वयं आकलन करने के बाद ही नदी को पार करने की योजना बनानी चाहिए.
शस्त्र रखने वालों से सावधान रहें
जो शस्त्र रखता है ऐसे व्यक्ति से भी सावधान रहना चाहिए. ऐसे व्यक्ति कभी भी स्वार्थ के चलते या फिर जोश में आकर शस्त्र का प्रयोग कर सकते हैं. इसलिए जो व्यक्ति शस्त्र का धारण करते हैं ऐसे लोगों से दूरी बनाकर ही रखना बेहतर है.
राज परिवारों की बातों पर न करें भरोसा
आचार्य चाणक्य के अनुसार राज परिवार, उच्च पद पर बैठे व्यक्तियों की बातों का भी आंख बंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि पता नहीं ऐसे लोग कब अपने लाभ के लिए कोई गलत सलाह दे दें, या फिर कुछ ऐसा करने के लिए कहें जिसमें कोई कूट चाल हो कई अन्य कारण भी हो सकते हैं. जिन पर अमल कर मुसीबत में पड़ सकते हैं. इसलिए इन पर भी भरोसा करना परेशानी का कारण बन सकता है.
Chanakya Niti: ऐसा व्यवहार करेंगे तो संतान बनेगी योग्य और संस्कारी