Chanakya Niti: चाणक्य की नीतियां उनके अद्भुत ज्ञान का भंडार है जिसे उन्होंने एक संग्रह में संजोया है. इस संग्रह का नाम है नीति शास्त्र, चाणक्य के विचार न सिर्फ व्यक्ति का मार्गदर्शन करते हैं बल्कि बुलंदियों तक पहुंचे के अचूक तरीके बताते हैं. व्यक्ति की बुरी आदतें ही उसकी बर्बादी का कारण बनती है.


चाणक्य ने कामयाबी पाने के लिए उस एक चीज का जिक्र किया है जो संसार की सबसे ताकतवर चीज है, जिसने इसका महत्व समझ लिया वह दुख आने पर भी कभी निराश नहीं होता और हर मुश्किल को पार कर लेता है.


समय सबसे शक्तिशाली शस्त्र है - चाणक्य


समय के सदुपयोग से मिलेगी सफलता


चाणक्य ने इस छोटे से कथन में संसार की सबसे शक्तिशाली चीज ‘समय’ का जिक्र किया है. समय अमीर, गरीब, जात-पात का भेद नहीं करता. कोई भी हो समय किसी के लिए नहीं रुकता. समय सभी के लिए एक समान है.


चाणक्य कहते हैं कि ये समय ही है जो व्यक्ति का भाग्य बदलने में जरा देर नहीं करता. कामयाबी पाने के लिए समय पर उचित निर्णय लेना बेहद जरूरी है, क्योंकि जीवन में उन्हीं लोगों को लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त होती है जो समय के महत्व को समझते हैं. जो समय का सदुपयोग करते हैं वह सफल होत हैं और जो इसकी इज्जत नहीं करता वह हाथ मलता रह जाता है.


मां लक्ष्मी की बरसती है कृपा


समय का मोल समझने वालों पर मां लक्ष्मी सदा मेहरबान रहती है. हर काम को करने का वक्त तय है. जैसे विद्यार्थियों को अपने जीवन में पढ़ाई में पूरा वक्त व्यतीत करना चाहिए वहीं जवानी में व्यक्ति को वक्त का उपयोग धन कमाई के कार्य को पूरा करने में गुजारना चाहिए. जो मनुष्य समय पर अपने कार्य पूरे करते हैं उन्हें कल पर नहीं टालते. पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने टारगेट को पूरा करने के प्रति समर्पित रहते हैं वह कभी हारते नहीं.


समय है बड़ा बलवान


चाणक्य कहते हैं कि जब व्यक्ति का वक्त अच्छा होता है तो उसमें घमंड और अहंकार का भाव पैदा होने लगता है. वह सही गलत में फर्क भूल जाता है और यही चीज उसके बुरे वक्त को न्यौता देती है. एक समय ऐसा आता है जब व्यक्ति के पास अपने किए पर पछताने के अलावा कुछ नहीं रहता और जीवन बर्बादी की कगार पर आ जाता है.


Chanakya Niti: सफलता में बाधा डालते हैं ये लोग, बुरे वक्त में भी इनके सामने न फैलाएं हाथ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.