Chanakya Niti Motivational Quotes in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को प्रत्येक दिन एक नेक कार्य करना चाहिए. नेक कार्य को करने वाले व्यक्ति पर धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहती है. ऐसे व्यक्ति को मान सम्मान प्राप्त होता है और सभी का प्रिय होता है. ऐसे व्यक्ति को संकट के समय भी परेशानियां का सामना नहीं करना पड़ता है. बुरे वक्त को ऐसे लोग बहुत ही धैर्य और आराम से गुजार देते हैं.


चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य एक योग्य शिक्षक होने के साथ साथ कुशल अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और कूटनीतिज्ञ भी थे. आचार्य चाणक्य ने समाज का बहुत ही गहराई से अध्ययन किया था. चाणक्य ने अपने ज्ञान और अनुभव ये पता लगाया कि जो लोग प्रतिदिन अच्छे कार्य करते हैं, उन्हें जीवन में बाधा, परेशानी और संकटों का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसे लोग सभी के प्रिय होते हैं, और हर स्थान पर सम्मान प्राप्त करते हैं. चाणक्य के अनुसार इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-


सामने वाले व्यक्ति का सम्मान करें- चाणक्य के अनुसार दूसरों के सम्मान को लेकर सदैव गंभीर और सतर्क रहना चाहिए. सम्मान पाना है तो सम्मान देना भी आना चाहिए. जो लोग दूसरों को सम्मान नहीं दे पाते हैं, उन्हें भी सम्मान प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.


प्रेम और करुणा को अपनाएं- चाणक्य के अनुसार प्रेम और करुणा को अपनाने से जीवन में सफलता की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ जाती है. प्रत्येक दिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए. प्रेम शत्रु के भी मित्र बनाने की क्षमता रखता है. प्रेम और करुणा, ज्ञान, अध्यात्म और संस्कार से भी प्राप्त होता है. इसके लिए सदैव तैयार रहना चाहिए.


यह भी पढ़ें:
Mercury in Gemini: बुध ग्रह को मजबूत बनाने के लिए 14 जुलाई बुधवार को करें ये उपाय, मिथुन और कन्या राशि वाले दें विशेष ध्यान


Shani Dev : 17 जुलाई शनिवार को शनि देव की पूजा का बन रहा है विशेष योग, मिथुन, तुला, मकर, धनु और कुंभ राशि वाले दें ध्यान