Chanakya Niti Hindi: चाणक्य की चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति के जीवन में करियर निर्माण की अहम भूमिका होती है. करियर निर्माण पर ही व्यक्ति का संपूर्ण भविष्य टिका होता है. करियर में सफलता जीवन की एक बड़ी उपलब्धि होती है. क्योकि करियर से व्यक्ति का स्वयं का जीवन तो जुड़ा ही होता है साथ ही परिवार व अन्य लोगों का भविष्य भी जुड़ा होता है. इसलिए करियर को लेकर व्यक्ति को हमेशा गंभीर रहना चाहिए.


करियर को जो व्यक्ति गंभीरता से नहीं लेता है, करियर भी ऐसे लोगों को गंभीरता से नहीं लेता है. करियर को गंभीर न लेने वाले जीवन भर संघर्ष करते हैं ऐसे व्यक्ति के जीवन में टहराव और स्थायित्व नहीं आता है. ऐसे व्यक्ति जीवन भर भटकते रहते हैं. चाणक्य की मानें तो व्यक्ति के जीवन में जब करियर निर्माण का समय आता है तो कुछ बातों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. इससे करियर में सफलता प्राप्त होती है.


रणनीति बनाकर कार्य करने की आदत डालें
चाणक्य के अनुसार करियर में यदि सफलता प्राप्त करनी है तो सबसे पहले कार्यों को योजना बनाकर करने की आदत डालनी चाहिए. जो व्यक्ति अपने सभी महत्वपूर्ण कार्यों को योजना बनाकर करता है उन्हें सफलता आसानी से प्राप्त होती है.


समूह के साथ कार्य करने की आदत डालें
चाणक्य के अनुसार जीवन में यदि बड़ी सफलता प्राप्त करनी है तो समूह में कार्य करने की आदत व्यक्ति को डालनी चाहिए. क्योंकि करियर में बड़ी सफलता अकेले प्राप्त नहीं होती है. इसमें लोगों के सहयोग की भी आश्यकता पड़ती है. इसलिए समूह में काम करने की आदत डालनी चाहिए. समूह में काम करने से व्यक्ति में नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होती है साथ ही काम करने की अन्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी प्राप्त होती है जो जीवन में बहुत काम आती हैं.


अपनी योजना का खुलासा न करें
चाणक्य के अनुसार सफल व्यक्ति वही है जो अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं करता है. योजना का खुलासा कर देने से कार्य में सफलता मिलने में संशय उत्पन्न होता है. शत्रु बाधा पहुंचा सकते हैं. इसलिए जब तक कार्य पूर्ण न हो जाए तब तक योजना के बारे में चर्चा नहीं करनी चाहिए.


Weekly Festival October 2020: कब है दुर्गा नवमी और दशहरा का पर्व, शरद नवरात्रि के पारण की जानें तिथि