Chanakya Niti: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा बुलंदियों को छूए, खुशियों और सफलता का ताज सदा उसके सिर पर सजा रहे. चाणक्य कहते हैं कि संतान को योग्य बनाने के लिए पैरेंट्स को फसल की तरह उसकी परवरिश करनी चाहिए. जिस प्रकार से एक किसान फसल की अच्छी पैदावार के लिए जमीन सींचता है, कड़ी धूप, ठंड और बारिश की परवाह किए बगैर उसकी रखवाली करता है. जानवरों से फसल को बचाता है तब कहीं जाकर अच्छी फसल होती है वैसे ही अपने बच्चों को योग्य बनाने के लिए उसकी प्रतिभा को पहचानकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए, सही-गलत का अंतर समझाते रहना चाहिए. चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया है कि किस तरह की संतान अपने कुल का नाम रोशन करती है. जिस पर न सिर्फ माता पिता बल्कि पूरे परिवार को गर्व होता है.


संस्कारवान


संतान की अच्छे व्यवहार और उसकी आदतों से उसके संस्कार झलकते हैं. जो सदैव माता पिता, गुरु और बड़ों का आदर करें. महिलाओं का सम्मान उसके लिए सर्वोपरि हो. जिसे अच्छे-बुरे कर्म का फर्क समझता हो ऐसी संतान हमेशा कुल का नाम रोशन करती है. ज्ञान और कुशलता के साथ संस्कार का होना भी जरूरी है, ऐसे लोग न सिर्फ बुलंदियों को छूते हैं बल्कि हर जगह सम्मान प्राप्त करते हैं.


आज्ञाकारी


जो माता पिता अपने बच्चों को बचपन से ही नेकी और अच्छाई के रास्ते पर चलनी की सीख देते है उनकी संतान कभी उनका कहा नहीं टालती, क्योंकि वह जानते हैं कि उनके पालनहार कभी उनका अहित नहीं चाहेगी.  जिन माता पिता के बच्चे आज्ञाकारी होते हैं वे सौभाग्यशाली होते हैं लेकिन इसके लिए पहले उन्हें खुद भी आर्दश माता पिता के तौर पर उदाहरण पेश करना पड़ते हैं.


शिक्षा का महत्व समझे


शिक्षा मनुष्य के अच्छे व्यक्तिव का निर्माण करने में सहायक है. जो व्यक्ति ज्ञान को हासिल करने के लिए गंभीर और आतुर रहता है. ऐसे व्यक्ति पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. अच्छी शिक्षा के बलबूते वह अपने परिवार का गौरवांवित करता है. पढ़-लिखकर जीवन में अच्छे मुकाम हासिल करने वाले बच्चों के माता पिता को अपनी परवरिश पर नाज होता है, क्योंकि इसकी पहली नींव वही रखते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार ज्ञान ही हर प्रकार के अंधकार को दूर करने की क्षमता रखता है.


Chanakya Niti: हार को जीत में बदल देगा आपका एक निर्णय, हर कदम पर मिलेगी सफलता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.