Chanakya Niti: चाणक्य कहते हैं कि काम चाहे छोटा हो या बड़ा हो, उसे पूरा करने करने के लिए पूरी ताकत लगा देनी चाहिए. हर वर्ग के व्यक्ति का काम बंटा हुआ है जैसे विद्यार्थी का कर्तव्य है अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए लगन से पढ़ाई करना.


चाणक्य ने बताया है कि जीवन में सफल होना है तो किन व्यक्ति को अधिक नींद का त्याग करना जरूरी है. ऐसे लोगों के लिए नींद नुकसानदायक है, ये न सिर्फ उनकी सफलता में बाधा है बल्कि इससे उन्हें गंभीर शारीरिक परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है. आइए जानते हैं.


स्टूडेंट्स - युवा और विद्यार्थी देश का भविष्य है. इनके कंधों पर राष्ट्र के विकास का जिम्मा होता है. स्टूडेंट्स के लिए अधिक नींद उनके और देश के भविष्य को बिगाड़ सकती है. विद्यार्थियों के लिए नींद जरुरी है लेकिन आवश्यकता से अधिक सोना उसके करियर को नुकसान पहुंचा सकता है. विद्यार्थी सोता दिखे तो तुरंत जगा दें. छात्र जिंदगी में इस चीज को दरकिनार न करें. कहते हैं आग में तपकर ही सोने की चमक निखरती है उसकी तरह छात्र जीवन में मेहनत कर ली तो जिंदगी सफलता से भरी होगी.


सेवक - चाणक्य कहते हैं कि घर का सेवक अपने काम के वक्त सोता दिखाई दे तो उसे फौरन जगा दें. सेवक अपना काम समय पर नहीं करेगा तो इसे पूरे घर को कष्ट झेलना पड़ सकता है. इससे उसका मालिक नाराज हो सकता है यहां तक कि उसकी नौकरी भी जा सकती है.


चौकीदार - चौकीदार का काम बहुत अहम होता है उसके ऊपर संपत्ति की जिम्मेदारी होती है. अगर वह ड्यूटी पर सो जाए तो सुरक्षा इंतजाम जोखिम में पड़ सकते हैं. जान-माल का नुकसान हो सकता है. इससे न सिर्फ उसकी नौकरी छिन सकती है बल्कि उसकी जान भी सकते में आ सकती है. गार्ड को सोता देखकर जल्द उठा दें.


भूखा व्यक्ति - अक्सर गुस्से या मजबूरी में लोग भूखे सो जाते हैं. कई बार विवाद के चलते घर में लोग भूखे सो जाते हैं. ऐसे लोगों को उठाकर भोजन कराएं. भोजन न करने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. जो गुस्से में बिना खाए सो जाते हैं उन्हें भविष्य में गंभीर बीमारियां झेलनी पड़ती है, क्योंकि क्रोध व्यक्ति को अंदर ही अदंर जला देता है.


Chanakya Niti: व्यक्ति की समस्याओं की जड़ है ये एक चीज, त्याग देने में ही है भलाई


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.