Navratri Ashtami 2024 Wishes: आज का दिन बहुत खास है. आज महा अष्टमी का दिन है. आज के दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की आराधना की जाती है. देवी दुर्गा का ये रूप बड़ा ही शांत है. इनकी गौरता की उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से की गई है और इनकी आयु आठ वर्ष की मानी हुई है. आज चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी के शुभ अवसर पर अपनों को भेजे इस  पर्व  की खास शुभकामनाएं और भेजें ये शानदार कोट्स और बधाई संदेश.


या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
महाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं




कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार.
सुख संपत्ति मिले आपको अपार मेरी ओर से महाष्टमी की शुभकामनाएं करें स्वीकार
महाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं




लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्योहार
महाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं




मिलता है सच्चा सुख केवल
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया
रहे ध्यान तुम्हारे शरणों में
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं




मां भरती झोली खाली
मां अम्बे वैष्णो वाली
मां संकट हरने वाली
मां विपदा मिटाने वाली
मां के सभी भक्तों को महाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं




यह त्योहार आपके जीवन को नई खुशियों से भर दे,
 जो आपको और आपके प्रियजनों को 
अभी और हमेशा के लिए सकारात्मक ऊर्जा से भर दे.
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं




देवी दुर्गा आपको अच्छाई के लिए लड़ने और बुराई पर विजय पाने की शक्ति दें.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं




कुमकुम भरे कदमों से आएं मां दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं




चांद की चांदनी
बंसत की बहार
फुलों की खुशबू
अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार




जग है सारा माँ तेरे चरणों में
रखना सदा हमे अपनी शरण में
सिर पर हम रखें चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं


Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में अपनी राशि अनुसार जानें मां के किस रूप की आराधना करने से आएगी खुशियां आपके द्वार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.