Budhwar Puja: बुधवार को गणपति बप्पा के साथ बुध ग्रह की शुभता पाने के लिए पूजा, मंत्र जाप और दान किए जाते हैं. गणपति की कृपा से जहां सारे विघ्न दूर होते हैं तो बुध देव के आशीर्वाद से व्यक्ति करियर, कारोबार में लाभ पाता है.


शास्त्रों में बुधवार के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो आर्थिक लाभ के साथ उन्नति भी प्रदान करते हैं. कुंडली में बुध की स्थिति को मजबूत बनाते हैं. आइए जानते हैं बुधवार के उपाय.


बुधवार के उपाय (Budhwar Upay)


बुधवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं - शिव पूजा से नवग्रहों की अशुभता दूर की जा सकती है. बुधवार के दिन शिवलिंग जल में हरे मूंग मिलाकर अभिषेक करें, आप चाहें तो साबुत मूंग भी चढ़ा सकते हैं. मान्यता है इससे कर्ज चुकता करने में मदद मिलती है.


घर लाएं 1 का सिक्का- किन्नरों का संबंध बुध से है. ऐसे में बुधवार के दिन किन्नरों को हरी चीजों, पैसों का दान करें. फिर उनसे 1 का सिक्का मांग लें. अगर सिक्का मिल जाए तो इसे धूप-दीप दिखाकर हरे कपड़ में बांध दें और घर में धन स्थान पर रख दें. मान्यता है ये उपाय गरीब को भी धनवान बना देता है. कारोबार और करियर में ऊंचा मुकाम हासिल होता है.


बुधवार को कौन सी देवी की पूजा - बुधवार का दिन मां दुर्गा का भी माना जाता है. कहते हैं इस दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने वालों को शत्रु का भय नहीं होता. संकट समाप्त होते हैं और परिवार में खुशहाली आती है. दुर्गा सप्तशती का पाठ किसी भी पाठ को 1 लाख बार करने के बराबर फल देता है.


गाय को खिलाएं घास - बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं. इससे भगवान गणेश के साथ ही 33 कोटि देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा और बिगड़े काम बन जाएंगे और बाधाएं आपके आसपास भी नहीं भटकेगी.


दूर्वा चढ़ाने से पाप ग्रह से राहत मिलेगी - बुधवार के दिन गणपति जी को 21 गांठ दूर्वा अर्पित करना शुभ फलदायी होता है. मान्यता है इससे राहु परेशान नहीं करता. ज्योतिष में दूर्वा को राहु की वनस्पति के तौर पर देखा जाता है. दूर्वा में गांठ लगाने से राहु शांत होता है और खोई वस्तु वापस मिल जाती है.


May Panchak 2024: मई में दूसरी बार लगने वाले हैं पंचक, इन 5 दिनों में नहीं होंगे शुभ काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.