Bhai Dooj 2025 LIVE: आज भाई दूज, तिलक लगाने का मुहूर्त हुआ शुरू, जानिए पूजा विधि, कथा और खास योग
Bhai Dooj 2025 LIVE: दिवाली के दो दिन बाद और गोवर्धन पूजा के एक दिन बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. आज पूरे देश में भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है. जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सही डेट और कथा.
Advertisement
अंकुर अग्निहोत्रीLast Updated: 23 Oct 2025 01:46 PM
बैकग्राउंड
Bhai Dooj 2025 LIVE: रक्षाबंधन के बाद भाई बहन को समर्पित भाई दूज का त्योहार आज 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार के दिन मनाया जा रहा है. हिंदू कैलेंडर में यह...More
Bhai Dooj 2025 LIVE: रक्षाबंधन के बाद भाई बहन को समर्पित भाई दूज का त्योहार आज 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार के दिन मनाया जा रहा है. हिंदू कैलेंडर में यह पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है.इस दिन बहनें अपने भाई की सलामती के लिए यम देवता की पूजा अर्चना करती हैं. भाई के माथे पर तिलक लगाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधती हैं.वही भाई इस दिन अपनी बहनों को प्यारा सा गिफ्ट भेंट करते हैं. इस साल भाई दूज आयुष्मान और शिव वास योग में मनाया जाएगा, जिस वजह से इसकी महत्वता और भी अधिक बढ़ जाती है. आइए जानते हैं भाई दूज के मौके पर भाई को तिलक लगाने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है?भाई दूज 2025 शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj 2025 Shubh Muhurat)हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार के दिन रात 10 बजकर 46 मिनट तक भाई को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त रहने वाला है.भाई दूज पर तिलक और पूजा करने के लिए दोपहर 01 बजकर 13 मिनट से 03 बजकर 28 मिनट तक का समय शुभ रहने वाला है. ऐसे में भाई दूज पर बहनों के पास भाई की पूजा करने के लिए 2 घंटे 15 मिनट का समय रहेगा.भाई दूज पर आयुष्मान और शिव वास योग का महत्वभाई दूज के मौके पर आयुष्मान और शिव वास जैसे शुभ योग बन रहे हैं, जिसकी अवधि 24 अक्टूबर की सुबह 05 बजे तक है. वही शिव वास योग 23 अक्टूबर की रात 10 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.दोनों ही अवधि में भगवान शिव की पूजा करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.भाई दूज धार्मिक कथाहिंदू पुराणों के अनुसार, कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने के लिए उनके घर जाते है. बहन के घर पहुंचने पर यमराज का काफी सम्मान किया जाता है, पूजा-अर्चना कर उन्हें भोजन कराया जाता है.इससे खुश होकर यमराज आशीर्वाद देते हैं कि, जो बहन इस दिन अपने भाई का सत्कार करेगी, उसके भाई को लंबी आयु और सुखी जीवन प्राप्त होगा. तभी से यह भाई दूज की परंपरा निभाई जाने लगी.Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
भाई दूज के दिन दान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इसके अलावा कभी भी अकाल मृत्यु का भय नहीं सताता है. इस दिन जरूरतमंदों को खाने या कपड़ों का दान करना चाहिए.
Bhai Dooj 2025 Tilak Vidhi LIVE: भाई दूज तिलक विधि
स्नान और संकल्प सुबह नहा कर साफ कपड़े पहनें. इसके बाद बहन भगवान गणेश और यमराज की पूजा करें और संकल्प लें.
पूजन की तैयारी पूजन थाली में चावल, रोली, दीपक, मिठाई, फूल, नारियल, सुपारी और जल से भरा कलश रखें.
भाई को आसन पर बिठाएं भाई को उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके लकड़ी या आसन पर बैठाएं.
आरती और तिलक पहले आरती उतारें, फिर दाएं हाथ की अनामिका उंगली से रोली और चावल का तिलक भाई के माथे पर लगाएं. इसके बाद भाई के हाथ में जल, अक्षत, दूर्वा और फूल रखकर यमराज और यमुना माता का स्मरण करें.
भोजन और आशीर्वाद तिलक के बाद भाई को मिठाई खिलाएं, जल से अर्घ्य दें और उसकी लंबी आयु की कामना करें. भाई बहन को उपहार दे और आशीर्वाद दे कि “तुम्हारा स्नेह सदैव बना रहे.”
इन बातों का विशेष ध्यान रखें
तिलक दोपहर के शुभ मुहूर्त में ही करना श्रेष्ठ माना गया है.
तिलक में कुमकुम या चंदन का प्रयोग करें, सिंदूर का नहीं.
तिलक के समय “ॐ यमाय नमः” या “ॐ यमराजाय नमः” मंत्र का जाप शुभ फल देता है.
Bhai Dooj 2025 LIVE: यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने भाई दूज की दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाई दूज के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'भाई-बहन के स्नेहिल बंधन और विश्वास की डोर को दृढ़ करने वाले पावन पर्व भैया दूज की सभी को हार्दिक बधाई!
यमुना मैया की कृपा से हर बहन का जीवन सुख, सौभाग्य और समृद्धि से आलोकित हो और हर भाई का जीवन साहस, सफलता और उज्ज्वल भविष्य के प्रकाश से जगमगाता रहे, यही प्रार्थना है।'
स्नान और शुद्धि भाई-दूज के दिन बहन और भाई दोनों सुबह स्नान करें. घर और पूजा स्थल को स्वच्छ रखें.
भाई के लिए तिलक और अक्षत बहन को भाई के माथे पर रोली या चंदन से तिलक लगाना चाहिए और उसके ऊपर अक्षत (चावल) चढ़ाना चाहिए. यह भाई की लंबी उम्र और सुरक्षा के लिए शुभ माना जाता है.
दीपक और आरती तिलक के बाद दीपक जलाकर भाई की आरती करें. इससे घर में सुख, शांति और सकारात्मक ऊर्जा आती है.
भाई को मिठाई खिलाना भाई को मिठाई खिलाना और छोटा सा उपहार देना शुभ माना जाता है. यह भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है.
यमराज का स्मरण कुछ क्षेत्रों में भाई दूज पर बहन यमराज की पूजा और मंत्र भी पढ़ती है. इससे भाई की दीर्घायु होती है और बुरी शक्तियों से रक्षा होती है.
सफेद या लाल वस्त्र पहनना बहन को शुभ वस्त्र पहनकर पूजा करनी चाहिए. लाल या पीला रंग शुभ माना जाता है, वहीं भाई के लिए हल्का रंग या सफेद वस्त्र लाभकारी रहता है.
दान और दया भाई दूज पर जरूरतमंद को दान करना और गरीबों को भोजन देना भी शुभ फल देता है.
Bhai Dooj Tilak Niyam 2025 LIVE: भाई दूज पर तिलक लगाने के नियम
भाई दूज पर तिलक लगाने के लिए दोपहर का समय सबसे शुभ माना जाता है. इसके अलावा तिलक लगाने से पहले थाली को गंगाजल या पंचामृत से शुद्ध कर लें. थाली में रोली, चंदन, दीपक, अक्षत और मिठाई रखें.
भाई दूज पर बहनों को तिलक लगाने के लिए अनामिका अंगुली का इस्तेमाल करना चाहिए. तिलक लगाने के बाद दीपक जलाकर आरती करनी चाहिए. आरती के बाद भाई को मिठाई खिलाने के साथ उपहार देना चाहिए.
Bhai Dooj 2025 LIVE: भाई दूज पर आयुष्मान और शिव वास योग क्यों महत्व?
भाई दूज के मौके पर इस बार आयुष्मान और शिव वास शुभ योग बन रहा है. आयुष्मान योग 23 अक्टूबर से लेकर अगले दिन 24 अक्टूबर 2025 को सुबह 5 बजे तक रहने वाला है.
वही शिव वास योग का निर्माण 23 अक्टूबर 2025 को रात 10 बजकर 46 मिनट तक रहने वाला है.
भाई दूज वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद पूजा घर को साफ करें. इसके बाद लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर, उसके ऊपर श्रीगणेश और यमराज-यमुनाजी की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद एक अलग चौकी पर भाई को बैठाएं बहनें भाई को चावल, रोल और चंदन से तिल करें. दीपक जलाकर भाई की आरती उतारे. पूजा करने के बाद भाई को प्रेम से भोजन कराएं. इसके बाद भाई बहनों को स्नेह और उपहार भेंट करें. अंत में यम और यमुना की कथा जरूर सुनें.
Bhai Dooj 2025 LIVE: भाई दूज पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त?
भाई दूज के मौके पर बहनों को सही समय पर भाई को तिलक लगाना चाहिए. इस बार भाई दूज के मौके पर तिलक लगाने के लिए शुभ समय दोपहर 1 बजकर 13 मिनट से लेकर 3 बजकर 18 मिनट तक है. ऐसे में बहनों के पास 2 घंटे 15 मिनट का शुभ मुहूर्त है.
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक एक बार मृत्यु के देवता यमराज अपनी बहन यमुना के घर पहुंचे, जहां यमुना जी ने उनका स्नेहपूर्वक स्वागत कर तिलक लगाया. बहन की इस सेवा से खुश होकर यमराज जी ने उन्हें वचन दिया कि, जो बहन अपने भाई को तिलक लगाकर सेवा करेगी, उसके भाई हमेशा सुरक्षित रहेगा.
तभी से इस दिन बहन भाई की मंगल कामना के लिए भाई दूज का पर्व मनाती हैं.
इस साल भाईदूज का त्योहार 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. इसके अलावा भाई दूज का पर्व दिवाली के दो दिन बाद और गोवर्धन पूजा के एक दिन बाद मनाया जाता है.