Bhadli Navami 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार साल कुछ ऐसे शुभ दिन माने गए जिसमें बिना मुहूर्त देखे मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं. इन्हीं में से एक है भड़ली नवमी. आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को भड़ली नवमी के नाम से जाना जाता है.


धर्म शास्त्र के अनुसार विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, सगाई, जनेऊ संस्कार आदि शुभ काम के लिए भड़ली नवमी का दिन विशेष माना गया है. भड़ली नवमी को अबूझ मुहूर्त माना गया है. आइए जानते हैं इस साल भड़ली नवमी की डेट, मुहूर्त और महत्व.



भड़ली नवमी 2023 डेट (Bhadli Navami 2023 Date)


आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली भड़ली नवमी 27 जून 2023, मंगलवार को है. शास्त्रों के अनुसार जिनके शादी –विवाह का मुहूर्त न बन रहा हो, वह भड़ली नवमी के दिन बिना किसी विचार के शादी कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन का आरंभ बिना भगवान लक्ष्मी नारायण के आशीर्वाद से संपन्न नहीं होता है और भड़ली नवमी के बाद एकादशी से शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है, ऐसे में भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के योग निंद्रा में होने से कोइ शुभ कार्य नहीं किया जाता है.


भड़ली नवमी 2023 अबूझ मुहूर्त (Bhadli Navami 2023 Muhurat)


पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत 27 जून 2023 को प्रात: 02 बजकर 04 मिनट पर होगी और अगले दिन 28 जून 2023 को सुबह 03 बजकर 05 मिनट पर इसका समापन होगा.


भड़ली नवमी का महत्व (Bhadli Navami Significance)


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भड़ली नवमी शुभ विवाह और समस्त मांगलिक कार्यों के लिए अंतिम और उत्तम तिथि होती है, क्योंकि इसके बाद एक दिन बाद देवशयनी एकादशी से चतुर्मास लग जाते हैं. इन 4 माह में देवों का शयनकाल रहता है इसलिए चतुर्मास में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते. यही वजह है कि भड़ली नवमी के दिन बिना मुहूर्त देखे निसंकोच शादी कर सकते हैं. भड़ली नवमी के दिन ही गुप्त नवरात्रि का समापन भी होता है. इस दिन खरीदारी करना और नए कारोबार की शुरुआत करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और घर में समृद्धि आती है.


June 2023 Vrat Festival: देवशयनी एकादशी, जगन्नाथ यात्रा कब ? जानें जून महीने के व्रत-त्योहार की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.