Astrology Tips for Sleeping: नींद का सीधा संबंध हमारे मस्तिष्क और शरीर से होता है. इसलिए हर व्यक्ति के लिए नींद बहुत जरूरी है. डॉक्टर भी 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद लेने की सलाह देते हैं. लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनाव आदि कारणों से व्यक्ति चैन की नींद ही नहीं सो पाता है और इसका नजीता यह होता है कि आप अपने कार्यों को एकाग्रता से नहीं कर पाते हैं.


नींद न आने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे अत्यधिक थकान, चिंता-तनाव, शारीरिक कमजोरी, बीमारी, दिन में सोना आदि. लेकिन इसका मुख्य कारण वास्तु दोष भी हो सकता है. वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिसे करने के बाद आप चैन-सुकून की नींद पा सकते हैं. वास्तु में कुछ खास चीजों के बारे में बताया गया है. इनमें से किसी एक चीज को तकिए के नीचे रख देने से आपको अच्छी नींद आएगी.



अच्छी नींद के लिए तकिए के नीचे रख दें इनमें से कोई एक चीज



  • ज्योतिष के अनुसार, यदि रात में नींद नहीं आती, बुरे सपने आते हैं या अज्ञात भय के कारण सोने में परेशानी होती है तो, सोने से पहले गीता या सुंदरकांड का पाठ करें और इसे अपने तकिए के नीचे रख कर सोएं. इससे नींद न आने की समस्या दूर होगी और आपको बेहतर नींद आएगी.

  • नींद न आने की समस्या का कारण राहु दोष भी हो सकता है. ज्योतिष के अनुसार, यदि आपको कोई शारीरिक परेशानी नहीं है फिर भी आपको नींद नहीं आती और इस समस्या से लंबे समय से परेशान हैं तो सोते समय अपने तकिए के नीचे एक मूली रख लीजिए. सुबह स्नानादि करने के बाद इस मूली को शिवलिंग पर चढ़ा दें. इस उपाय को करने से राहु दोष दूर होता है और अनिद्रा की समस्या का भी समाधान होता है.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर नकारात्मक ऊर्जा होने से भी नींद में बाधा उत्पन्न होती है. इसके लिए सोने से पहले अपने तकिए नीचे कोई लोहे की वस्तु रखें. इससे नकारात्मक ऊर्जा आपसे दूर रहेंगी.

  • अच्छी नींद के लिए फूलों को भी महत्वपूर्ण माना गया है. आप सुंगधित फूल भगवान को पूजा में अर्पित करें और इसके बाद इस फूल को तकिए के नीचे रखकर सोएं.  

  • भय, तनाव और चिंता के कारण यदि नींद नहीं आती है तो सोने से पहले दुर्गा सप्तदशी का पाठ करें और इसे सिरहाने रखकर सोएं. इससे मानसिक शांति मिलती है.

  • लहसुन को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. तकिए के नीचे लहसुन रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और इससे अच्छी नींद आती है.


ये भी पढ़ें: Period Rules: मासिक धर्म से जुड़ी इन बातों को जरूर जान लें, इसे लेकर शास्त्र और विज्ञान क्या कहता है?





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.