Bageshwar Dham Patna Highlights: पटना में समाप्त हुआ 5 दिवसीय बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार, धीरेंद्र शास्त्री बोले-वादा करके जा रहे हम फिर आएंगे

Bageshwar Dham Patna Live: पटना के नौबतपुर तरेत पाली मठ में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार चल रहा है. पटना में श्री हनुमंत कथा वाचन का आज चौथा दिन है.

ABP Live Last Updated: 17 May 2023 06:43 PM

बैकग्राउंड

Bageshwar Dham Patna Live: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार और पीठाधीश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चर्चा चारों ओर है. बिहार की राजधानी पटना में नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में पांच...More

कैसे पहुंचें बागेश्‍वर धाम

आप बागेश्वर धाम मंदिर सड़क मार्ग, ट्रेन या हवाई मार्ग से जा सकते हैं. भोपाल से बागेश्वर धाम की दूरी करीब 365 किलो मीटर है. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो बागेश्वर धाम छतरपुर रेलवे स्टेशन या खजुराहो रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं. बागेश्वर धाम जाने के लिए यहां आपको टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएगी. अगर सड़क मार्ग से बागेश्वर धाम मंदिर जाना चाहते हैं तो पहले खजुराहो पहुंचना पड़ेगा. इसके बाद पन्‍ना रोड पर पन्ना गंज नाम के छोटे से कस्बे से 35 किलो मीटर दूर आकर आप यहां पहुंच सकते हैं.