August Panchak 2023 Kab Hai: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक हर महीने में एक बार जरुर आते हैं लेकिन इस बार अगस्त में दो बार पंचक का संयोग बना है. अगस्त के आखिरी सप्ताह में इस माह का दूसरा पंचक लगने जा रहा है.


खास बात ये है कि इस बार रक्षाबंधन पर भी पंचक का साया रहेगा. शुभ काम, अनुष्ठान, मांगलिक कार्य करने से पहले पंचका का विचार जरुर किया जाता है. पंचक में कुछ ऐसे काम हैं जो भूलकर भी नहीं करना चाहिए नहीं तो जीवन पर भी संकट आ सकता है. आइए जानते हैं अगस्त में पंचक की डेट, नियम.



अगस्त पंचक 2023 कब से कब तक (August panchak 2023 Date)


अगस्त माह में दूसरी बार पंचक 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगा. इसकी समाप्ति 3 सितंबर 2023 को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर होगी. पंचक के 5 दिन अशुभ माना जाता है.


रक्षाबंधन पर पंचक का साया (Raksha Bandhan 2023 Panchak)



  • इस साल रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त 2023 दोनों दिन मनाया जाएगा. ऐसे में रक्षाबंधन पर भी पंचक का साया मंडरा रहा है. ऐसे में भाई को राखी बांधने से पहले कुछ नियम का पालन करें, इससे रक्षाबंधन पर पंचक दोष नहीं लगेगा.

  • 30 अगस्त 2023 को पंचक के साथ रात 09.01 मिनट तक भद्रा भी रहेगी. ऐसे में इसके बाद ही भाई की कलाई पर राखी बांधें.


रक्षाबंधन से पहले ऐसे करें पंचक दोष निवारण उपाय (Raksha bandhan Panchak Upay)


रक्षाबंधन पर राखी बांधने से पहले बहनें ‘वसो पवित्रेति नम:’ मंत्र का जाप करें फिर चावल के आटे से चौक बनाएं और मिट्टी के मटके की स्थापना करें. मटके का पूजन करें. उस पर तिलक लगाएं, फूल चढ़ाएं और फिर रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई चढ़ाएं. इसके बाद पूर्व दिशा की ओर भाई का मुख करके राखी बांधें.


Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर 200 साल बाद अद्भुत संयोग, गुरु-शनि की कृपा से ये 3 राशियां होंगी मालामाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.