Atal Bihari Vajpayee Birthday: आज 25 दिसंबर के दिन दुनियाभर में क्रिसमस मनाया जाता है. इसी के साथ आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती भी मनाई जाती है. अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था.


देश की राजनीति में अटल जी ने अमिट छाप छोड़ी. लेकिन राजनेता होने के साथ ही पत्रकार और कवि के रूप में भी अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. अटल जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा, जिसे उन्होंने अपने कविताओं और विचारों में बहुत ही संजीदगी के साथ उतारा. आज अटल जी की 99 वीं जयंती पर जानते हैं उनके ऐसे विचारों के बारे में जो अटल जी को हमेशा अमर रखेंगी. अटल के ये विचार आपमें सकारात्मक ऊर्जा और आशा का संचार करेंगी.


 अटल बिहारी वाजपेयी के विचार (Atal Bihari Vajpayee Quotes In Hindi)


"सूर्य एक सत्य है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता. लेकिन ओस की बूंद भी तो एक सच्चाई है. यह बात अलग है कि यह क्षणिक है."




"मुझे स्वदेश-प्रेम, जीवन-दर्शन, प्रकृति तथा मधुर भाव की कविताएं बाल्यावस्था से ही आकर्षित करती रही हैं."




"अमावस के अभेद्य अंधकार का अंतःकरण पूर्णिमा की उज्ज्वलता का स्मरण कर थर्रा उठता है."




“हमारी माटी में आदर्शों की कमी नहीं है. शिक्षा द्वारा ही हम नवयुवकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जाग्रत कर सकते हैं.”




"शिक्षा का माध्यम मातृ भाषा होनी चाहिए.  ऊंची से ऊंची शिक्षा मातृ भाषा के माध्यम से दी जानी चाहिए."




"हमारा लक्ष्य अनंत आकाश जितना ऊंचा हो सकता है, लेकिन हमारे मन में एक-दूसरे का हाथ थाम कर आगे बढ़ने का संकल्प होना चाहिए, क्योंकि जीत हमारी होगी."




"इंसान बनो, केवल नाम से नहीं, रूप से नहीं, शक्ल से नहीं बल्कि हृदय से, बुद्धि से, ज्ञान से बनो."


"हमारा लक्ष्य अनंत आकाश जितना ऊंचा हो सकता है, लेकिन हमारे मन में एक-दूसरे का हाथ थाम कर आगे बढ़ने का संकल्प होना चाहिए, क्योंकि जीत हमारी होगी."


“जीवन को टुकड़ों में नहीं बांटा जा सकता, उसका ‘पूर्णता’ में ही विचार किया जाना चाहिए.”


ये भी पढ़ें: Christmas 2023 Wishes: क्रिसमस पर ये शानदार शुभकामनाएं अपनों को भेजकर मनाएं जीसस क्राइस्ट का जन्मदिन



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.