Astrology: किचन में मसाले के रूप में इस्तेमाल होने वाली लौंग के ढेरों लाभ हैं. स्वास्थ्य संबंधी फायदों के साथ-साथ ये किस्मत चमकाने में भी काफी असरदार है. जी हां, लौंग का धार्मिक महत्व भी कम नहीं है. ज्योतिषीय उपायों में भी इसका खास उपयोग  किया जाता है. मनोकामनाएं पूरी करने में भी लौंग का इस्तेमाल किया जाता है. लाल किताब के मुताबिक इसके उपायों से चमत्कारी लाभ होते हैं. आइए जानते हैं लौंग के उपायों के बारे में कि किस तरह और किन समस्याओं के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.  


दुश्मन से छुटकारा पाने के लिए


जीवन में किसी मोड़ पर कितने दुश्मन खड़े मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. हमारी सफलता और तरक्की को देखकर बनने वाले दुश्मनों से छुटकारा पाने के लिए लौंग का उपाय बहुत ही कारगर है.  इसके लिए हर मंगलवार और शनिवार की शाम 7 बजे बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमान जी के आगे 5 लौंग सहित कर्पूर जलाएं. लौंग जलाने के बाद बची हुई राख को माथे पर लगाने से दुश्मनों से छुटकारा मिलेगा. 


आर्थिक लाभ के लिए


किसी भी मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी के सामने सरसों के तेल के दीपक में लौंग डालकर जलाएं. इस दीपक से हनुमान जी की आरती करें. मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक लाभ होता है और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है. 


बिगड़े काम बनाने के लिए


अकसर लोग बिगड़े काम बनाने के लिए कई तरह के उपाय अजमाते हैं, लेकिन लौंग का उपाय इसमें बहुत लाभदायी है. इसके लिए नींबू में 4 लौंग गाड़ दें और इसके बाद 31 बार ओम श्री हनुमते नम: बोलें. जहां भी जाएं इसे अपने साथ लेकर जाएं. इसके प्रभाव से हर काम में सफलता मिलती है और बिगड़े काम बन जाते हैं. 


लौंग और कौड़ियों से उपाय


धार्मिक ग्रंथों में बताया है कि मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल प्रिय हैं. ऐस में अपनी किस्मत संवारने के लिए नियमित रूप से लौंग के साथ गुलाब की पंखुड़ियां या फूल चढ़ाएं. नियमित रूप से संभव न हो तो शुक्रवार के दिन अवश्य करें. इसके अलावा 5 लौंग को 5 कौड़ियों के साथ लाल कपड़े में बांधकर घर में रखने से किस्मत संवरत जाती है. 


Know Your Rashi: 2022 इन राशियों पर पड़ेगा राहु का प्रभाव, नौकरी-पैसे को लेकर मच सकती है उथल-पुथल


Vastu Tips: घर में रखी कछुए की मूर्ति बना सकती है आपको धनवान, बस इस बात का ध्यान रखना है जरूरी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.