Joining Time Astrology : आज हर व्यक्ति अपनी जॉब को लेकर बहुत संवेदनशील है. हर कोई नौकरी लंबे समय तक करना चाहता है करियर में किसी भी प्रकार का कोई ब्रेक लग जाए ऐसा कोई भी नहीं चाहता है. नौकरी कब ज्वाइन करनी चाहिए. नौकरी नई हो या फिर ट्रांसफर होकर कहीं ज्वाइन करने जा रहे हैं सभी अच्छे समय में करियर के नए पड़ाव की शुरुआत करना चाहते हैं. नौकरी ज्वाइन करते समय वार, तिथि एवं योग का बहुत महत्व होता है. इसके साथ ही भद्रा और राहु काल का भी ध्यान रखना चाहिए. यदि व्यक्ति की व्यक्तिगत कुंडली से ज्वाइनिंग का समय निकालना हो तो नक्षत्र के अनुसार भी देखना चाहिए.

  


नौकरी ज्वाइन करते समय यह भी देखना चाहिए कि नौकरी में स्थायित्व चाहते हैं या नहीं. कई बार  मन मुताबिक ट्रांसफर नहीं मिलता है या दण्ड के रूप में बेमन की जगह पर ज्वाइन करना हो यहां पर स्थायित्व प्रदान करने वाले मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होगी. 


-यदि नौकरी में लंबे समय तक संस्थान से जुड़े रहना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में शनिवार को ज्वाइन करना चाहिए. शनिवार के दिन की गई ज्वाइनिंग, लंबे समय तक स्थायित्व प्रदान करती है. शनिवार के दिन आप किसी भी प्रकार की सेवा में हों ज्वाइन कर सकते हैं. 


-यदि किसी कारण वश शनिवार को आप ज्वाइन नहीं कर सकते हैं तो दूसरा विकल्प गुरुवार का होगा. गुरुवार शिक्षा, विधि, न्यायालय, धार्मिक संस्थाओं, ट्रस्ट इत्यादि की ज्वाइनिंग के लिए शुभ दिन है, लेकिन एक बात ध्यान रखें कि आबकारी विभाग, ट्रैक्स एवं राजस्व विभाग संबंधित ज्वाइनिंग शनिवार को ही करनी चाहिए न कि गुरुवार को.   


-अब दुर्भाग्य वश शनिवार और गुरुवार की उपलब्धता न हो पाएं तब मंगलवार को ज्वाइन के लिए चुनना चाहिए. खासकर सैन्य, राजस्व, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल, खाद्यान्न विभाग और सभी तकनीकी विभागीय ज्वाइनिंग इस दिन की जा सकती है. 


-शनिवार, गुरुवार और मंगलवार के साथ ही तिथि में पंचमी, दशमी या पूर्णिमा भी मिल जाए तो सोने पे सुहागा होता है. 


-यदि नौकरी में स्थायित्व नहीं चाहिए तो सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ज्वाइन करनी चाहिए. और ध्यान रखना चाहिए कि इन वारों में पंचमी, दशमी या पूर्णिमा तिथि न हो अन्यथा स्थायित्व आ जाएगा. 


-यदि आपको दिन व तिथि साथ-साथ समय भी चुनने की स्वतंत्रता हो तो अभिजित मुहूर्त में ज्वाइन करना सर्वोत्तम होता है. लेकिन ध्यान रहें कि बुधवार के दिन अभिजित मुहूर्त को त्यागना चाहिए क्योंकि इसी समय राहुकाल भी होता है.  


-रविवार भी बहुत ही शुभ दिन होता है स्थायित्व नौकरी ज्वाइनिंग के लिए, चूंकि यह सार्वजनिक अवकाश का दिन है इसलिए व्यावहारिक रूप से ज्वाइनंग नहीं हो पाती है. 


इस समय ज्वाइन न करें -
नौकरी ज्वाइन करते समय ध्यान रखें कि रविवार को सायं – 4.30 से  6:00,  सोमवार को  सुबह   07:30 से 09:00 मंगलवार को दोपहर - 03:00 से 4:30 बुधवार को दोपहर- 12:00 से 1:30 बृहस्पतिवार को  दोपहर  01:30 to 03:00, शुक्रवार को सुबह 10:30 to 12:00, शनिवार को सुबह 09:00 to 10:30 के बीच नौकरी ज्वाइन नहीं करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें:
2022 में इन 3 राशि वालों की इनकम में हो सकती है दोगुनी बढ़ोतरी, आपके करियर के सितारे रहेंगे बुलंद


भौहें फड़के तो पूरी होती है मनोकामनाएं. अंग का फड़कना ईश्वर का संकेत,जानिए अंग फड़कने का फल