April Ekadashi 2025: एकादशी का व्रत व्यक्ति को जन्मों जन्मांतर के पापों से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है. इस व्रत के फल स्वरूप न सिर्फ परिवारजन बल्कि पितरों को भी लाभ मिलता है. एकादशी पर व्रत कर विष्णु जी का पूजन, दान देने वालों के पितरों की आत्मा संतुष्ट रहती है. सुख-सौभाग्य की कमी है तो एकादशी का व्रत जरुर करें.आइए जानते हैं इस साल अप्रैल 2025 में कौन-कौन सी एकादशी का संयोग बन रहा है.

एकादशी का व्रत को सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि एकादशी का व्रत करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है. साथ ही भगवान की कृपा प्राप्त होती है

अप्रैल 2025 में एकादशी कब-कब ?

कामदा एकादशी - इस साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की कामदा एकादशी 8 अप्रैल 2025 मंगलवार को है. कामदा एकादशी को फलदा एकादशी भी कहते हैं. कामदा एकादशी को सांसारिक कामनाएं पूरी करने वाला व्रत माना गया है. इसके प्रताप से पारिवारिक जीवन की समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं, ऐसी मान्यता है.

चैत्र शुक्ल एकादशी तिथि शुरू - 7 अप्रैल 2025, रात 8.00

चैत्र शुक्ल एकादशी तिथि समाप्त - 8 अप्रैल 2025, रात 09.12

  • पूजा मुहूर्त - सुबह 9.13 - दोपहर 1.58
  • व्रत पारण समय - सुबह 6.02 - सुबह 8.34 (9 अप्रैल 2025)

वरुथिनी एकादशी - वैशाख माह में वरूथिनी एकादशी का व्रत 24 अप्रैल 2025, गुरुवार को है. मान्यता है कि जो व्यक्ति पूरी भक्ति-भाव से वरुथिनी एकादशी एकादशी व्रत करता हैं उनको स्वर्गलोक की प्राप्ति होती है. इसका फल गंगा स्नान के फल से भी अधिक है.

वैशाख कृष्ण एकादशी तिथि शुरू - 23 अप्रैल 2025, शाम 4.43

वैशाख कृष्ण एकादशी तिथि समाप्त - 24 अप्रैल 2025, दोपहर 2.32

  • पूजा मुहूर्त - सुबह 5.47 - सुबह 7.25
  • व्रत पारण समय - सुबह 5.46 - सुबह 8.23 (25 अप्रैल 2025)

Chaitra Navratri Ashtami 2025: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी 5 या 6 अप्रैल कब ? जानें कन्या पूजन कब करें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.