Anant Chaturdarshi 2022 Puja and Visarjan: अनंत चतुर्दशी 9 सितंबर 2022 को है. इस दिन भगवान विष्णु के अंनत रूपों की पूजा का विधान है. 10 दिन तक चलने वाले गणपति महोत्सव का ये आखिरी दिन होता है. इस दिन धूमधाम से गणपति बप्पा को विदाई दी जाती है. सम्मानपूर्वक उनका जल में विसर्जन किया जाता है. साथ ही गजानन से अगले बरस जल्द आने की कामना की जाती है. इस बार अनंत चतुर्दशी पर बेहद शुभ योग बन रहा है, जिससे श्रीहरि की पूजा और गणपति जी के विसर्जन से शुभ फल की प्राप्ति होगी. आइए जानते हैं अनंत चतुर्दशी पूजा का शुभ मुहूर्त और योग


अनंत चतुर्दशी 2022 मुहूर्त (Anant Chaturdarshi 2022 Muhurat)


अनंत चतुर्दशी तिथि आरंभ- 8 सितंबर 2022, शाम 9 बजकर 02 मिनट से


अनंत चतुर्दशी तिथि समाप्त- 9 सितंबर 2022, शाम 6 बजकर 07 मिनट तक


पूजा का मुहुर्त - सुबह 06.10 - शाम 06:07 (9 सितंबर 2022)


पूजा अवधि - 11 घंटे और 58 मिनट


अनंत चतुर्दशी 2022 शुभ योग (Anant Chaturdarshi 2022 shubh yoga)


इस साल अनंत चतुर्दशी पर बेहद शुभ योग का संयोग बन रहा है, जो इस दिन के महत्व में बढ़ोत्तरी करेगा. इस दिन सुकर्मा और रवि योग बन रहे हैं. मान्यता है कि सुकर्मा योग में किए गए शुभ कार्य में सफलता जरूर मिलती है. साथ ही रवि योग में श्रीहरि की पूजा करने से पाप नष्ट हो जाते हैं. 


सुकर्मा योग - 8 सितंबर 2022, रात 09.41 मिनट से 9 सितंबर 2022 शाम 06 .12 तक


रवि योग - सुबह 6.10 - 11.35 (9 सितंबर 2022)


अनंत चतुर्दशी पर कैसे दें बप्पा को विदाई (Anant Chaturdarshi Significance)


अनंत चतुर्दशी पर विधिवत गणपति की पूजा करें. गौरी पुत्र को धूप, दीप, भोग लगाएं. गणपति जी को विदा करने से पहले उनसे भूल चूक की माफी मांगें. अगले बरस जल्द आने की कामना करें. इस दिन नदी, तालाब, या घर में जल में गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. ध्यान रहे गणपति को पूजा में चढ़ाई चीजों को जल में प्रवाहित न करें. इससे दोष लगता है.


गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त 2022


प्रात: मुहूर्त -  6.3 AM -10.44 AM


दोपहर मुहूर्त - 12.18 PM - 1.52 PM


संध्या मुहूर्त - 5.00 PM - 6.31 PM


Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि बेहद शुभ संयोग में पधारेंगी मां दुर्गा, जानें कलश स्थापना का मुहूर्त


Mahalaya Amavasya 2022: महालया अमावस्या कब ? जानें डेट, मुहूर्त और महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.