Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से मां लक्ष्मी घर आती है. इस दिन विवाह करने से पति-पत्नी का प्यार और वैवाहिक जीवन अक्षय होता है. अक्षय तृतीया कई मायनों में बहुत खास है. इस दिन त्रेतायुग की शुरुआत होने के कारण इसे युगादि तिथि कहा जाता है. इसलिए इसे नई शुरुआत का अबूझ मुहूर्त कहा जाता है.


इस दिन पूजा, खरीदारी व्यक्ति को धन और समृद्धि को आकर्षित करने में सक्षम बनाती है और आर्थिक स्थिति में सुधार करती है. अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी के अलावा कुबेर देव की पूजा का विधान है. धनवान बनने के लिए अक्षय तृतीया पर क्या करें.


अक्षय तृतीया क्यों है महत्वपूर्ण (Akshaya Tritiya Importance)


महाभारत के मुताबिक इसी दिन सूर्य देवता ने युधिष्ठिर को अक्षय पात्र दिया था, जिसमें से अन्न कभी खत्म नहीं होता था. इसी दिन परशुरामजी का जन्म हुआ था. परशुरामजी चिरंजीवी हैं. उनकी आयु का क्षय नहीं हुआ. इसलिए अक्षय तृतीया को चिरंजीवी तिथि भी कहा जाता है.


अक्षय तृतीया का कुबेर देव के संबंध (Akshaya Tritiya Connection With kuber)


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन भगवान कुबेर को शासन करने के लिए अलकापुरी का राज्य दिया गया था, साथ ही स्वर्ग के वित्त को संभालने की जिम्मेदारी भी दी गई थी, वहीं शिव जी ने कुबेर को धनपति होने का आशीर्वाद प्रदान किया था. इसलिए यह तिथि महत्वपूर्ण मानी जाती है. अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी जी और कुबेर देव की आराधना से अक्षय लक्ष्मी मिलती है. जीवनभर पैसों की कमी नहीं रहती। व्यापार और धन कोष बढ़ता है साथ ही अक्षय रहता है.


धनवान बनने के लिए अक्षय तृतीया पर क्या करें ? (Akshaya Tritiya money Upay)



  • अक्षय तृतीया पर कुबेर देव को रोली, चंदन, अक्षत्, दूर्वा, कमलगट्टा, इत्र, लौंग, इलायची, सुपारी, धनिया, नैवेद्य, फल, फूल आदि अर्पित करें. फिर कुबेर चालीसा का पाठ करें. मान्यता है इससे धन के भंडार कभी खाली नहीं होते.

  • धन प्राप्ति के लिए अक्षय तृतीया पर कुबरे यंत्र की पूजा करें और उसे तिजोरी में स्थापित करें. मान्यता है इससे धन कभी घटता नहीं. तिजोरी भरी रहती है.

  • ओम श्रीं ओम ह्रीं श्रीं ओम ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम: - अक्षय तृतीया पर पूजा के दौरान कुबरे देवता के इस मंत्र का 108 बार जाप करें. जौ खरीदकर लाएं और पूजा में चढ़ाएं. कहते हैं इस मंत्र का सच्चे मन से जप करने से जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और पद, प्रतिष्ठा, सौभाग्य की प्राप्ति होती है.


Garuda Purana: कंगाल को भी करोड़पति बना सकती है आपकी ये 5 आदत, गुरुड़ पुराण में छिपा है इसका राज


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.