Akshaya Tritiya 2022: पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया का त्योहार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से अक्षय फल की प्राप्ति होने की मान्यता है. हिंदू धर्म की मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य, दान-पुण्य, स्नान, पूजा और तपस्या करने से असीम शुभ फल मिलता है.


अक्षय तृतीया पर धातु खरीदना है शुभ


अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की भी परंपरा है. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदकर घर लाने से घर में मां लक्ष्मी आती है और यहीं वास करती है तथा घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इसके अलावा, आप वाहन या मकान जैसी चीजों की भी खरीदारी कर सकते हैं. अक्षय तृतीया के दिन भू संपत्ति खरीदने से ये स्थायी रहते हैं क्यों​कि इस दिन किए गए कार्यों का फल अक्षय होता है.


अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त (Akshay Tritiya 2022 Shubh Muhurt)



  • पूजन का शुभ मुहूर्त: सुबह 05:39 मिनट – दोपहर 12:18 मिनट तक.

  • सोना-चांदी खरीदने या शोपिंग के लिए शुभ मुहूर्त: सुबह 05:39 मिनट से  अगले दिन सुबह 05:38 मिनट तक


चौघड़िया मुहूर्त (Chaugharia Muhurt)



  • प्रात:काल का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) सुबह 08:59 मिनट से दोपहर 01:58 मिनट तक

  • दोपहर के लिए मुहूर्त (शुभ)- दोपहर 03:38 मिनट से शाम 05:18 मिनट तक

  • प्रात:काल के लिए मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- सुबह 08:59 मिनट से दोपहर 01:58 मिनट तक

  • दोपहर के लिए मुहूर्त (शुभ)- दोपहर 03:38 मिनट से शाम 05:18 मिनट तक




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.