आज का राशिफल: आज (25 दिसंबर, बुधवार) तुला राशि वालों को आज के दिन जनसंपर्क को बढ़ाना चाहिए खासकर उन लोगों को ध्यान देने की आवश्यकता है जो जन कल्याण के लिए कार्य करते हैं. नौकरी संबंधित जो समस्याएं चल रहीं थी, उनके सुलझने और उनमें राहत मिलने की संभावना है. कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन?

मेष (Aries Horoscope)- आज का दिन थोड़ा सा मानसिक रूप से दबाव वाला है, इसलिए मन न हो तो भी कार्य में लगे रहना होगा. आर्थिक लाभ पाने के लिए यह समय काफी उत्तम हो सकता है. बॉस के साथ तालमेल बनाकर चलें, उनसे आपके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. जो लोग नौकरी की तलाश में है उनको अच्छी और प्रतिष्ठित संस्थान से नौकरी मिलने के अवसर मिलने की संभावनाएं दिख रही है. हेल्थ की बात करें तो सर्वाइकल के मरीज दर्द को लेकर सचेत रहें. पारिवारिक जीवन की गाड़ी सुचारु रुप से चलने के आसार हैं. वैवाहिक जीवन में परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल भी हो सकती है.

वृष (Taurus Horoscope)- आज थोड़ा कार्यभार महसूस होगा, क्योंकि परमात्मा इस समय आपकी क्षमता चेक कर रहे हैं, इस स्थिति को देखते हुए आपको उनके भरोसे पर खरा उतरना होगा. कई बार परेशानियों में न चाहते हुए भी किसी को बुरा बोल देते हैं, ऐसी स्थिति में सामने वाले से क्षमा मांग लेनी चाहिए. सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करने वालों का दिन संतोषजनक रहेगा. कॉस्टमेटिक का व्यापार करने वालों को मुनाफा होगा. सेहत में आज स्प्राउट व कम घी तेल वाला ही भोजन ग्रहण करें. वाहन चलाते समय गति पर ध्यान रखें आपकी वजह से किसी को चोट पहुंच सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी, उनके साथ समय व्यतीत करना चाहिए.

मिथुन (Gemini Horoscope)- आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए टाइम वेस्ट बिल्कुल न करें बल्कि अपने अनुसार कार्य को करने में मन लगाना होगा. आपके कर्मक्षेत्र में जो मित्र और सहयोगी आदि हैं वह सामंजस्य की स्थिति में चल रहें हैं जिनसे आपको लाभ होगा. जो लोग पैतृक कारोबार करते हैं उनको पारिवारिक विवादों से दूर रहना चाहिए. जिन महिलाओं कि जॉब छूट गयी थी उनको इस ओर पुनः ध्यान देना चाहिए. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको एक नया ऑफर प्राप्त हो सकता है. दाँतों की समस्या हो तो डेंटिस्ट से अवश्य सलाह लें लापरवाही भविष्य के लिए भारी पड़ सकती है. आज परिवार के साथ घूमने जाएं.

कर्क (Cancer Horoscope)- आज के दिन कार्य की कठिनाई को देखकर हार नहीं माननी चाहिए. कार्य कैसे पूरा होगा उसकी आप चिंता न करें, गणपती बप्पा आपकी मदद करने के लिए किसी न किसी को अवश्य भेजेंगे. ऑफिस का वातावरण कूल रखें, करियर की दृष्टि से दिन सामान्य रहेंगा. आज व्यापारियों को अपने नये उत्पाद की सेल करनी होगी, साथ ही अपने कंपटीटरों पर भी ध्यान देना होगा, कंपटीशन की वजह से आज कुछ तनाव हो सकता है. यदि डॉक्टर ने किसी चीज का परहेज बताया है तो उसे गंभीरता से फॉलो करें, अन्यथा इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. बच्चों के साथ समय व्यतीत करें उनको कोई गिफ्ट ला कर दें.

सिंह (Leo Horoscope)- आज के दिन आप लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगें और अपनी सकारात्मक छाप भी लोगों के दिल पर छोड़ेंगे.ऑफिस की बात करें तो पुराने तरीके छोड़ कर नई टैकनॉलॉजी का लाभ लेते हुए काम करना होगा. कपड़ों का व्यापार करने वाले व्यापारियों को नये फैशन के कपड़े शॉप में रखने चाहिए. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर ध्यान दें उनका आज इस ओर अधिक मन लगेगा, वहीं दूसरी ओर पढ़ाई के अलावा अपनी रूचि के कार्य भी कर सकते हैं. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना है क्योंकि आज आपको मांस-पेशियों का दर्द परेशान कर सकता है, इसलिए मालिश या ब्यूटी ट्रीटमेंट ले सकते हैं. संतान के बिगड़े स्वास्थ्य को लेकर तनाव हो सकता है.

कन्या (Virgo Horoscope)- आज का दिन उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो प्रोफेशन से प्रवक्ता हैं. अपनी वाणी से दूसरों का दिल जीत लेंगे, आपकी तेज तरार बातें दूसरों पर प्रभाव छोड़ेंगी.ऑफिस में आज आपके कार्यों को महत्व दिया जाएगा, अच्छा पद या दायित्व की प्राप्ति होने से प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. प्लेशमेंट का व्यापार करने वालों को कानूनी दांव पेंच से बचकर रहना होगा. आपका कोई जमीनी विवाद चल रहा है तो अभी इस ओर सतर्क ही रहें. ऐसा न हो की बात आपके हाथ से निकल जाएं और एक नयी परेशानी सामना करना पड़े. सेहत में आज अच्छा व राजसीय भोजन करें स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. परिवार का वातावरण प्रफुल्लित रखना होगा.

तुला (Libra Horoscope)- ग्रहों कि स्थिति को देखते हुए आपको आज के दिन जनसंपर्क को बढ़ाना चाहिए खासकर उन लोगों को ध्यान देने की आवश्यकता है जो जन कल्याण के लिए कार्य करते हैं. नौकरी संबंधित जो समस्याएं चल रहीं थी, उनके सुलझने व उनमें राहत मिलने की संभावना है, वहीं दूसरी ओर एक बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि बॉस से किसी प्रकार का विवाद न होने पाएं. नये व्यापार का यदि कोई प्रस्ताव लेकर आता है तो उसके लाभ को देखकर हां करने से बचें. स्वास्थ्य को लेकर आज रोगों के प्रति अलर्ट रहें यदि पहले से बीमार चल रहें हैं तो अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है.जीवनसाथी व मित्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा.

वृश्चिक (Scorpio Horoscope)- आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक है. नौकरी से जुड़े लोगों को अपनी योग्यता, प्रयासों, एवं परिश्रम का पूर्ण फल प्राप्त न होने से मन कुछ उदास रह सकता है. बिज़नेस कर रहें लोगों कि बात करें तो कार्य में मंदी के चलते लोन लेने का विचार बन सकता है लेकिन निर्णय लेने से पहले इसके नफा-नुकसान को अवश्य समझ लें. जिन लोगों को एलर्जी की समस्या रहती हैं उनको अलर्ट रहना होगा आपकी छोटी सी गलती परेशान कर सकती है. अधिक कार्य के चलते यदि जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो रहा है तो आज उनको आराम करने की सलाह दें.

धनु (Sagittarius Horoscope)- आज के दिन एक बात ध्यान रखनी है जिन लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है उन्हें झुलझुलाहट व अधिक क्रोध आ सकता है. जिससे आप किसी को न चाहते हुए भी बुरा बोल देंगे. यदि इस तरह की स्थिति बनती है तो शांत रहते हुए परिस्थितियों को समझने का प्रयास करें. ऑफिस में अपने कार्यों को एक नयी दिशा देंगे जिससे बॉस आपकी प्रशंसा कर सकते हैं, और प्रसन्न होकर आपका प्रमोशन भी कर सकते है. व्यापारी वर्ग लाभ के चलते कंपनियों से अधिक माल न खरीदें भविष्य में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. महिलाओं को घर के विवादों से दूर रहना होगा. घर के बुजुर्गों के जरूरतों पर ध्यान दें.

मकर (Capricorn Horoscope)- आज के दिन मेहनत से भागना नहीं है क्योंकि ग्रहों कि चाल आपको आलसी बना सकती है. हो सकता है आज पूरा दिमाग इसी बात पर खर्च हो कि कार्य से कैसे बचा जाएं. ऑफिस कि बात करें तो आंतरिक षड्यंत्र के कारण आप कुछ परेशान हो सकते है, लेकिन इस बात पर बिल्कुल भी ध्यान न दें नहीं तो कार्य बाधित हो सकता है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन कुछ कम लगेगा इसलिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ्य कि बात करें तो बाहर जाते समय ठंड से बचने की पूरी तैयारी करके निकले अन्यथा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.

कुम्भ (Aquarius Horoscope)- आज के दिन गुरुजनों से आपको महत्वपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है. जो लोग नौकरी की खोज में है उनके लिए समय अनुकूल है. इसके लिए प्रयास करते रहिए. व्यापार की बात करें तो ट्रांसपोट का कार्य करने वालों को नुकसान होने की आशंका है. विद्यार्थियों को मित्रों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा, आड़े वक्त में आपके बहुत काम आने वाले हैं. सेहत में आज अस्थमा रोगियों को अलर्ट रहना चाहिए. पैतृक संपत्ति को लेकर यदि विवाद चल रहा है, तो आज थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि विवाद बढ़ सकता है. आज खर्चों में वृद्धि होने की संभावना है इसलिए बेवजह की खरीदारी करने से बचें.

मीन (Pisces Horoscope)-आज के दिन सेविंग्स के लिए कुछ प्लान करना चाहिए खासकर आपके द्वारा की गयी छोटी-छोटी सेविंग भविष्य के लिए लाभप्रद साबित होगी. नौकरी की बात करें तो आज अच्छे कर्मियों में आपकी गणना होगी, साथ ही आपको टीम को लीड करने का भी मौका मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर लाइजनिंग का बिज़नेस करने वालों को बड़ा मुनाफा हो सकता है. गृहणियां को रोजाना से अधिक कार्य भार संभालना पड़ होगा. सेहत की बात करें तो आज भारी समान को उठाने से बचना चाहिए अन्यथा कमर में खीचवा हो सकता है. आप यदि शहर से बाहर जॉब करते हैं तो इस समय छुट्टी लेकर परिवार से मिलने आना चाहिए.