Aaj ka Panchang 6 September Pithori Amavasya Live: आज पिठोरी अमावस्या को करें ये उपाय, दूर होंगे सभी संकट, पूर्ण होगी मुरादें
Aaj ka Panchang Today 6 September 2021 Pithori Amavasya Puja Muhurt Live Updates: आज भाद्पद मास की अमावस्या तिथि है. जिसे कुशग्रहणी अमावस्या या पिठौरी भी कहते हैं.
एबीपी न्यूज Last Updated: 06 Sep 2021 02:39 PM
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang Today 6 September 2021 Pithori Amavasya Puja Muhurt Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि और दिन सोमवार है. आज 6 सितंबर...More
Aaj ka Panchang Today 6 September 2021 Pithori Amavasya Puja Muhurt Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि और दिन सोमवार है. आज 6 सितंबर 2021 है. आज पिथौरा अमावस्या व्रत भी है इसे कुश ग्रहणी अमावस्या भी कहते हैं. हिंदू धर्म के हर शुभ अशुभ कार्यों या पूजा अर्चना में कुश की अनिवार्य आवश्यकता होती है. इसके बिना कोई भी मांगलिक, धार्मिक कार्य पूर्ण नहीं होता है. इस लिए हिंदू धर्म में इस कुश को आज के दिन अर्थात भादो की अमावस्या को संग्रह करते हैं. इसी लिए इस अमावस्या को कुश ग्रहणी अमावस्या भी कहते हैं. Parivartini Ekadashi 2021: परिवर्तिनी एकादशी के दिन अनजाने में व्रत टूटने पर लगता है पाप, जानें क्या है इससे बचने के उपायआज भाद्रपद मास की अमावस्या को श्राद्ध अमावस्या भी कहते है. आज शुभ मुहूर्त में सिद्ध योग है, इस योग में किया गया मांगलिक कार्यों का फल शुभ होता है. यह सिद्ध योग कल यानी 7 सितंबर को सुबह तक है.आज सोमवार के दिन देवों के देव महादेव और देवी माता पार्वती की पूजा करना अति उत्तम होता है. इस दिन भगवान शिव जी की पूजा में बेलपत्र जरूर अर्पित करें. मंगलकारी हो सकता है.Bhadrapad Amavasya: 7 सितंबर को है भाद्रपद अमावस्या, कालसर्प योग और दूसरी परेशानियों को दूर करने के लिए आजमाएं ये उपाय Shardiya Navratri 2021: शरद नवरात्रि पर इस बार 'डोली' पर सावर होकर आएंगी माता, जानें कब से आरंभ हो रहा है 'नवरात्रि' का पर्व
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
घर में आती है सुख-शांति और खुशहाली
हिंदू धर्म शास्त्रों में कुशग्रहणी अमावस्या के दिन किए गए दान-पुण्य के महत्व का अति विशिष्टता के साथ किया गया है. कहा गया है कि पिठौरी अमावस्या के दिन स्नान-दान करने से घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है.