Aaj ka Panchang 6 September Pithori Amavasya Live: आज पिठोरी अमावस्या को करें ये उपाय, दूर होंगे सभी संकट, पूर्ण होगी मुरादें

Aaj ka Panchang Today 6 September 2021 Pithori Amavasya Puja Muhurt Live Updates: आज भाद्पद मास की अमावस्या तिथि है. जिसे कुशग्रहणी अमावस्या या पिठौरी भी कहते हैं.

एबीपी न्यूज Last Updated: 06 Sep 2021 02:39 PM

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang Today 6 September 2021 Pithori Amavasya Puja Muhurt Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि और दिन सोमवार है. आज 6 सितंबर...More

घर में आती है सुख-शांति और खुशहाली
हिंदू धर्म शास्त्रों में कुशग्रहणी अमावस्या के दिन किए गए दान-पुण्य के महत्व का अति विशिष्टता के साथ किया गया है. कहा गया है कि पिठौरी अमावस्या के दिन स्नान-दान करने से घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है.