Aaj ka Panchang 6 October Sarva Pitri Amavasya Live: सुख-शांति और समृद्धि के लिए आज ऐसे करें सर्व पितृ अमावस्या की श्राद्ध

Aaj ka Panchang today 6 October 2021 Sarva Pitri Amavasya Live updates: आज पितृ पक्ष की आखिरी श्राद्ध है. इसे सर्व पितृ अमावस्या और पितृ विसर्जनी अमावस्या भी कहते हैं.

एबीपी न्यूज Last Updated: 06 Oct 2021 01:41 PM

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang today 6 October 2021 Sarva Pitri Amavasya Live updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. आज 6 अक्टूबर दिन...More

पंचबलि कर्म

  1. काक बलि: काक का मतलब कौआ होता है. काक बलि में कौए के लिए भोजन निकालकर  छत पर या भूमि पर रख देना चाहिए. इससे वे उसे खा लेंगे.

  2. पिपलिकादि बलि: पिपलिकादि बलि में चींटी, कीड़े-मकौड़ों को भोजन कराया जाता है.

  3. देव बलि: देव बलि में देवताओं को भोजन कराया जाता है.  इसके लिए भोजन को पत्ते पर रखकर घर के बाहर दक्षिण दिशा में रख देना चाहिए.