Aaj ka Panchang 29 August Sheetala Saptami Live: शीतला सप्तमी व्रत आज, जानें मुहूर्त, पूजन विधि व आज का पंचांग
Aaj ka Panchang Today 29 August 2021 Sheetala Saptami Live Updates: आज शीतला सप्तमी व्रत है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर माता शीतला की पूजा करती हैं. शीतला मां को रोगों से बचाने वाली देवी कहा गया है.
एबीपी न्यूज Last Updated: 29 Aug 2021 10:21 AM
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang Today 29 August 2021 Sheetala Saptami Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और रविवार का दिन है. आज...More
Aaj ka Panchang Today 29 August 2021 Sheetala Saptami Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और रविवार का दिन है. आज 29 अगस्त 2021 को शीतला सप्तमी का व्रत रखा गया है. स्कंद पुराण में शीतला मां को रोगों से बचाने वाली देवी कहा गया है. इस व्रत में महिलायें महाशक्ति के अनंतरूपों में से प्रमुख शीतला माता की पूजा करती है और घर से सभी प्रकार की बीमारियों को दूर भगाने की दुआ करती है. इससे माता शीतला प्रसन्न होकर उनपर अपनी विशेष कृपा करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि माता शीतला की कृपा से व्यक्ति को निरोगी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है.आज 29 अगस्त को सुबह तक भद्रा है तथा सुबह से लेकर रात्रि तक त्रिपुष्कर योग बना हुआ है. ज्योतिष के अनुसार त्रिपुष्कर योग में पूजा शुभ फलदायी होता है.रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. आज रविवार के दिन सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए. माना जाता है कि सूर्य देव की कृपा से लोगों को कर्म क्षेत्र में सफलता मिलती है और वह निरोग होता है. Janmashtami 2021 Puja: जन्माष्टमी कल, खीरे के बिना क्यों अधूरी रहेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा, जानेंआज का पंचांगमहीना, पक्ष, तिथि व दिन: भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, रविवारआज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा मेंआज का राहुकाल: आज 29 अगस्त को शाम 04:30 बजे से 06:00 बजे तक.आज की भद्रा: आज रविवार यानी 29 अगस्त को प्रात: 10:10 बजे तक.आज का पर्व एवं त्योहार: शीतला सप्तमी व्रत, माता शीतला और सूर्य पूजा Janmashtami 2021: ये राशियां हैं कृष्ण भगवान को बेहद प्रिय, इन पर होती है विशेष कृपा, क्या आप भी हैं शामिल
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
इन रोगों से मिलती है मुक्ति
महाशक्ति के अनंतरूपों में से एक मां शीतला की आराधना आदिकाल से ही श्रावण कृष्ण सप्तमी को होती चली आ रही. माता शीतला की आराधना दैहिक तापों ज्वर, राजयक्ष्मा {टीबी}, संक्रमण तथा अन्य विषाणुओं के दुष्प्रभावों से मुक्ति दिलाती हैं. मां की पूजा से विशेष रूप से कुष्टरोग, दाहज्वर, ज्वर, चेचक, पीतज्वर, विस्फोटक, दुर्गन्धयुक्त फोडे तथा अन्य चर्मरोगों की परेशानी से छुटकारा मिलता है.