Aaj ka Panchang 29 August Sheetala Saptami Live: शीतला सप्तमी व्रत आज, जानें मुहूर्त, पूजन विधि व आज का पंचांग

Aaj ka Panchang Today 29 August 2021 Sheetala Saptami Live Updates: आज शीतला सप्तमी व्रत है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर माता शीतला की पूजा करती हैं. शीतला मां को रोगों से बचाने वाली देवी कहा गया है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 29 Aug 2021 10:21 AM

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang Today 29 August 2021 Sheetala Saptami Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और रविवार का दिन है. आज...More

इन रोगों से मिलती है मुक्ति

महाशक्ति के अनंतरूपों में से एक मां शीतला की आराधना आदिकाल से ही श्रावण कृष्ण सप्तमी को होती चली आ रही. माता शीतला की आराधना दैहिक तापों ज्वर, राजयक्ष्मा {टीबी}, संक्रमण तथा अन्य विषाणुओं के दुष्प्रभावों से मुक्ति दिलाती हैं. मां की पूजा से विशेष रूप से कुष्टरोग, दाहज्वर, ज्वर, चेचक, पीतज्वर, विस्फोटक, दुर्गन्धयुक्त फोडे तथा अन्य चर्मरोगों की परेशानी से छुटकारा मिलता है.