Aaj ka Panchang 28 August Live: हल षष्ठी व्रत आज, इस व्रत में क्या खाएं क्या नहीं? जरूर जानें

Aaj ka Panchang today 28 August 2021 Hal Shashthi Vrat Live Updates: आज हल षष्ठी व्रत है. इस दिन महिलाएं संतान की सुरक्षा और सुखद जीवन के लिए व्रत रखती हैं.

एबीपी न्यूज Last Updated: 28 Aug 2021 02:22 PM

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang today 28 August 2021 Hal Shashthi Vrat Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज 28 अगस्त दिन...More

हल षष्ठी व्रत क्या खाएं ?

हल षष्ठी व्रत और बलराम जयंती आज 28 अगस्त शनिवार को मनाई जा रही है. इस दिन महिलायें निर्जला व्रत रखकर छठ माता और भगवान बलराम से पुत्र के दीर्घायु और बलशाली होने एवं उनके सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना करती है. व्रत के पारण के समय तिन्नी का चावल , महुआ का फूल, भैंस का दूध, दही, छाछ और घी का इस्तेमाल कर सकती हैं.