Aaj ka Panchang 28 August Live: हल षष्ठी व्रत आज, इस व्रत में क्या खाएं क्या नहीं? जरूर जानें
Aaj ka Panchang today 28 August 2021 Hal Shashthi Vrat Live Updates: आज हल षष्ठी व्रत है. इस दिन महिलाएं संतान की सुरक्षा और सुखद जीवन के लिए व्रत रखती हैं.
एबीपी न्यूज Last Updated: 28 Aug 2021 02:22 PM
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang today 28 August 2021 Hal Shashthi Vrat Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज 28 अगस्त दिन...More
Aaj ka Panchang today 28 August 2021 Hal Shashthi Vrat Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज 28 अगस्त दिन शनिवार है. हिंदू धर्म में आज हल षष्ठी का व्रत रखा जा रहा है. इस दिन माताएं अपने संतान की लंबी आयु और उनकी सुरक्षा के लिए व्रत रखती हैं और भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई भगवान बलराम की पूजा करती हैं.इस तिथि को बलराम जयंती भी मनाई जाती है. बलराम जयंती को हल षष्ठी, हल छठ या ललई छठ भी कहा जाता है. भगवान बलराम को बलभद्र या बलदेव या दाऊ या हलधर के नाम से भी जाना जाता है.हिंदी पंचांग के अनुसार आज रवि योग बना हुआ है. कल यानी 29 अगस्त को प्रातः काल तक त्रिपुष्कर योग रहेगा. भद्रा भी आज रात लग रही है.आज शनिवार का दिन शनिदेव और हनुमान जी को समर्पित होता है. इस लिए आज शनिवार के दिन आपको हनुमान जी और शनि देव की आराधना करनी चाहिए. इसे शनि की महादशा का प्रभाव कम होता है.Janmashtami 2021: ...तो इसलिए श्री कृष्ण ने जन्म के लिए चुना था रात्रि 12 बजे का समय और बुधवार का दिन, जानें क्या था कारणआज का पंचांगमहीना, पक्ष, तिथि व दिन: भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, शनिवारआज का दिशाशूल: पूर्व दिशा मेंआज का राहुकाल: आज 28 अगस्त को प्रात: 09:00 बजे से 10:30 बजे तक.आज की भद्रा: आज शनिवार को रात्रि 08:57 बजे से अगले दिन यानी 29 अगस्त को प्रात: 10:10 बजे तक.आज का पर्व एवं त्योहार: हल षष्ठी, बलराम जी का जन्मोत्सव, शनि और हनुमान पूजाKanya Sankranti 2021: आखिर क्यों मनाई जाती है कन्या संक्राति, जानें इस दिन किस भगवान की होती है पूजा
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
हल षष्ठी व्रत क्या खाएं ?
हल षष्ठी व्रत और बलराम जयंती आज 28 अगस्त शनिवार को मनाई जा रही है. इस दिन महिलायें निर्जला व्रत रखकर छठ माता और भगवान बलराम से पुत्र के दीर्घायु और बलशाली होने एवं उनके सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना करती है. व्रत के पारण के समय तिन्नी का चावल , महुआ का फूल, भैंस का दूध, दही, छाछ और घी का इस्तेमाल कर सकती हैं.