Aaj Ka Panchang 26 August Live: आज गुरुवार, करें गुरुदोष के ये अचूक उपाय, बनेंगे बिगड़े भाग्य, दूर होगी विवाह संबंधी बाधा
Aaj Ka Panchang Today 26 August 2021 Thursday Puja Live Updates: आज बृहस्पतिवार को पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है. जिन लोगों की कुंडली में गुरु दोष है. वे ये उपाय करें गुरु दोष समाप्त हो जयेगा.
एबीपी न्यूज Last Updated: 26 Aug 2021 12:53 PM
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang Today 26 August 2021 Thursday Puja Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और बृहस्पतिवार का दिन है. आज...More
Aaj Ka Panchang Today 26 August 2021 Thursday Puja Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और बृहस्पतिवार का दिन है. आज 26 अगस्त 2021 दिन गुरुवार है. गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति को समर्पित होता है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि भगवान विष्णु की कृपा से कुंडली में स्थिति गुरु दोष का प्रभाव कम हो जाता है.Sharad Purnima 2021: शरद पूर्णिमा के दिन होती है अमृत वर्षा, जानें कब है शरद पूर्णिमा, शुभ मुहूर्त और महत्वआज का पंचांगमास, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि और बृहस्पतिवारआज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा मेंआज का राहुकाल: दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तक.आज की भद्रा: प्रात: 04:13 बजे से शाम 04:19 बजे तकआज का पर्व एवं त्योहार: कजरी तीज व्रत, बहुला चौथ व्रत, गणेश चतुर्थी व्रतपंचक: रात्रि के 10:29 बजे पर समाप्तJanmashtami 2021: श्री कृष्ण के 108 नामों का करें जप, मिलेगी मुक्ति, पूर्ण होंगी मनोकामानाएंसूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय सूर्योदय और सूर्यास्त: आज कजरी तीज व्रत और बहुला चौथ व्रत के दिन सूर्योदय प्रात:काल 5 बजकर 56 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 49 मिनट पर होगा.चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय रात 9 बजकर 20 मिनट पर होगा. चंद्रमा के अस्त का समय 27 अगस्त को प्रात: काल 09 बजकर 20 मिनट पर है.Bhadrapada: भादों मास में करें ये काम, दूर होगी अशुभता, सेहत रहेगी बेहतर, पूर्ण होगी मुरादें
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें
यदि आपके कुंडली में गुरु दोष है. तो बृहस्पतिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. तत्पश्चात घर में पूजा स्थल पर या पास के मंदिर में जाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें. उसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ व आरती करें. इससे गुरु दोष समाप्त हो जाएगा.