Aaj Ka Panchang 25 August Kajari Teej Vrat Live: आज कजरी तीज व्रत पर महिलाएं गलती से भी ना करें ये काम

Aaj Ka Panchang Today 25 August 2021 Kajari Teej Vrat Live Updates: आज कजरी तीज है. इस दिन महिलायें अपने पति की लंबी आयु और संतान प्रप्ति के लिए व्रत रखती है. आज बहुला चतुर्थी भी है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 25 Aug 2021 01:05 PM

बैकग्राउंड

Aaj Ka Panchang Today 25 August 2021 Kajari Teej Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज 25 अगस्त 2021...More

कुंवारी कन्याएं भी रख सकती है कजरी तीज व्रत

हिंदू धर्म शास्त्रों में कजरी तीज का व्रत कुंवारी कन्याओं के लिए भी उत्तम माना जाता है. कहा जाता है कि  कजरी तीज व्रत के  प्रभाव से कन्याओं को सुयोग्य व मनवांछित वर की प्राप्ति होती है. तथा वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं. यदि विवाह होने में देरी हो रही है तो भगवान शंकर की कृपा से ये दिक्कत दूर हो जाएगी.