Aaj Ka Panchang 25 August Kajari Teej Vrat Live: आज कजरी तीज व्रत पर महिलाएं गलती से भी ना करें ये काम
Aaj Ka Panchang Today 25 August 2021 Kajari Teej Vrat Live Updates: आज कजरी तीज है. इस दिन महिलायें अपने पति की लंबी आयु और संतान प्रप्ति के लिए व्रत रखती है. आज बहुला चतुर्थी भी है.
एबीपी न्यूज Last Updated: 25 Aug 2021 01:05 PM
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang Today 25 August 2021 Kajari Teej Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज 25 अगस्त 2021...More
Aaj Ka Panchang Today 25 August 2021 Kajari Teej Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज 25 अगस्त 2021 और दिन बुधवार है. आज महिलाओं के प्रमुख व्रतों में से एक कजरी तीज व्रत है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर तीज माता की पूजा करती हैं और पूजा के बाद व्रत की कथा सुनती हैं. तथा तीज माता से अपने पति की लंबी आयु और संतान सुख की प्राप्ति के लिए वरदान मांगती हैं. आज भाद्रपद मास की गणेश चतुर्थी भी है. ऐसे में आज का दिन अति उत्तम है, क्योंकि तीज माता अर्थात् माता पार्वती और उनके पुत्र गणेश जी दोनों की आराधना साथ कर सकते हैं. इससे कार्य में सफलता के साथ ही संतान सुख और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलेगा.बहुला चतुर्थीआज बहुला चतुर्थी व्रत भी है. बहुला चतुर्थी व्रत हर साल भादो मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इसे बहुला चौथ भी कहते हैं. बहुला चतुर्थी व्रत संतान प्राप्ति और उनके सुखमय जीवन के लिए रखा जाता है. इस दिन गाय माता और श्रीकृष्ण भगवान की पूजा की जाती है.Bahula Chaturthi 2021: संतान प्राप्ति के लिए रखें बहुला चतुर्थी व्रत, जानें पूजा विधि-शुभ मुहूर्त व महत्वआज का पंचांगमास, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि और बुधवारआज का दिशाशूल: उत्तर दिशा मेंआज का राहुकाल: दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक.आज की भद्रा: प्रात: 04:13 बजे से शाम 04:19 बजे तकआज का पर्व एवं त्योहार: कजरी तीज व्रत, बहुला चौथ व्रत, गणेश चतुर्थी व्रतपंचक: आज पूरे दिन पंचकHoroscope Today 25 August 2021: वृष और सिंह राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
कुंवारी कन्याएं भी रख सकती है कजरी तीज व्रत
हिंदू धर्म शास्त्रों में कजरी तीज का व्रत कुंवारी कन्याओं के लिए भी उत्तम माना जाता है. कहा जाता है कि कजरी तीज व्रत के प्रभाव से कन्याओं को सुयोग्य व मनवांछित वर की प्राप्ति होती है. तथा वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं. यदि विवाह होने में देरी हो रही है तो भगवान शंकर की कृपा से ये दिक्कत दूर हो जाएगी.