Aaj Ka Panchang 24 August Tuesday Tips Live: आज मंगलवार को करें ये उपाय, पवन पुत्र हनुमान जल्द पूरी करेंगे आपकी मुरादें

Aaj Ka Panchang Today 24 August 2021 Tuesday Tips Live updates: आज मंगलवार है. यह दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है. ये उपाय करने से बजरंगबली अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों के संकट हर लेते हैं.

एबीपी न्यूज Last Updated: 24 Aug 2021 12:58 PM
मंगल को प्रसन्न करने के असरदार उपाय

  1. मंगल देव को भूमिपुत्र भी कहा जाता है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का व्रत रखें.

  2. मंगलवार के दिन एक समय बिना नमक का भोजन करें.

  3. मंगलवार के दिन हनुमानाष्टक, बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे मंगल की शांति होती है.

  4. मंगलवार के दिन लाल वस्त्र, मूंगा, गुड़, गुड़ की रेवड़ियां, गेंहू, मसूर, बताशें, मीठी रोटी (गुड़ व गेंहू की), तांबे के बर्तन, लाल चंदन, केसर, लाल गाय का दान करें. इससे मंगल दोष का कुराभाव समाप्त होता है.

सिंदूर अर्पित करें

एक बार माता सीता श्रृंगार करके अपनी मांग में सिन्दूर भर रहीं थी, तो हनुमान ने बड़े विनम्र भाव से इसका कारण जानने का निवेदन किया. माता सीता नए बताया कि इससे भगवान श्रीराम की आयु बढ़ती है. यह जानकर हनुमान जी ने अपने पूरे बदन में सिंदूर लगा लिया. तभी से इन्हें घी और सिन्दूर चढ़ाया जाने लगा. इससे वे अति शीघ्र प्रसन्न होते हैं.

हनुमान मंदिर में आटे का दीपक जलाएं

यदि अपने जीवन में किसी प्रकार के दुख, तकलीफ, कष्ट , संकट या बाधा  से परेशान हैं तो नियमित रूप से प्रत्येक मंगलावार को हनुमान मंदिर में आटे का बना हुआ दीपक जलाएं. आपके सारे कष्ट और संकट दूर होंगे.

हनुमान चालीसा का पाठ करें

धार्मिक मान्यता है कि इस कलयुग में हनुमान चालीसा सभी प्रकार के रोग, दोष, कष्ट और संकट को दूर करने का सर्वोत्तम उपाय है और इसकी हर चौपाई, सिद्ध मंत्र की तरह प्रभावी भी है. इस लिए भक्तों को चाहिए कि वे हर मंगलवार को गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. यदि संभव हो तो 11 या 21 बार करें. इससे भगवान हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न होकर भक्तों के सभी कष्ट और संकट दूर करते हैं तथा मनोकामना पूर्ण होने का वरदान देते हैं.

भगवान श्री राम का स्मरण करें

हनुमान जी  भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हैं. भगवान श्री राम, सीता और लक्ष्मण सदैव उनके हृदय में वास करते हैं. इस लिए ऐसा कहा जाता है कि जो भी भक्त श्रद्धा भाव से भगवान श्री राम के नाम का स्मरण करता है.उससे हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और वे उनकी सारी मनोकामनायें पूर्ण करते हैं.

पूजा विशेष

आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि दिन मंगलवार है. मंगलवार का दिन हनुमान जी समर्पित होता है. इस लिए इस दिन हनुमान जी के नाम पर व्रत रखकर उनकी पूजा करनी चाहिए. इस दिन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण आदि का पाठ करना चाहिए. इसके साथ ही पूजा के दौरान हनुमान जी के मंत्रों का जाप भी करना चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से शनि की महादशा से मुक्ति मिलती है तथा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.  

आज के अशुभ मुहूर्त

  • राहुकाल का समय- आज 24 अगस्त को दोपहर 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक.

  • गुलिक काल- 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक.

  • यमगंड- आज सुबह 9 से 10: 30 बजे तक.

  • दुर्मुहूर्त काल- आज सुबह 08:30 से 09: 22 बजे तक. इसके बाद मध्य रात्रि 11 बजकर 17 मिनट से 12 बजकर 01 मिनट तक.

  • भद्रा काल: 25 अगस्त को सुबह 04 बजकर 06 मिनट से 05 बजकर 56 मिनट तक.

आज का शुभ समय

  1. सुकर्मा योग: आज 24 अगस्त को प्रात: 07 बजे तक. उसके बाद धृति योग बन रहा है.

  2. सर्वार्थ सिद्धि योग: 24 अगस्त को शाम 07 बजकर 48 मिनट से 25 अगस्त को प्रात: 05 बजकर 56 मिनट तक.

  3. अभिजित मुहूर्त: आज24 अगस्त को दिन में 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर बाद 12 बजकर 49 मिनट तक.

  4. विजय मुहूर्त: 24 अगस्त को दोपहर बाद 02 बजकर 33 मिनट से 03 बजकर 24 मिनट तक

  5. त्रिपुष्कर योग: आज प्रात: 05 बजकर 55 मिनट से शाम 04 बजकर 04 मिनट तक

  6. अमृत काल: 24 अगस्त को दिन में 11 बजकर 40 मिनट से दोपहर बाद 01 बजकर 18 मिनट तक

बैकग्राउंड

Aaj Ka Panchang Today 24 August 2021 Tuesday Tips Live updates: हिंदी पंचांग के अनुसार आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की द्व्तीया तिथि और मंगलवार का दिन है. आज 24 अगस्त की तारीख भी है. मंगलवार का दिन भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी  की पूजा एवं व्रत करने के लिए उत्तम होता है.  पंचांग के अनुसार, आज सुकर्मा योग सुबह तक है तथा सर्वार्थ सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग भी आज बन रहा है.


मान्यता है कि ऐसे योग में पूजन कार्य करना अति शुभ फलदायी होता है. इस लिए आज हनुमान जी का व्रत रखकर उनकी पूजा अवश्य करें. कहा जाता है कि हनुमान जी की कृपा से जीवन के सभी कष्ट और संकट मिट जाते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. मंगल दोष दूर होते है.



आज का पंचांग



  • मास, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि और मंगलवार

  • आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा में

  • आज का राहुकाल: दोपहर 03:00 बजे से 04:30 बजे तक.

  • आज का पर्व एवं त्योहार: मंगलवार व्रत, हनुमान पूजा

  • पंचक: 22 अगस्त को प्रात: 07:57 बजे से प्रारंभ, 26 अगस्त को रात्रि के 10:29 बजे पर समाप्त


सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय 


सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 5 बजकर 55 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 51 मिनट पर होगा.


चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय रात  8 बजकर 10 मिनट पर होगा. चंद्रमा के अस्त का समय 25 अगस्त को प्रात: काल 07 बजकर 27 मिनट पर है.


Sankashti Chaturthi 2021: हर पूजन में पहले क्यों पूजे जाते हैं गणेश जी, जाने इसके पीछे की कहानी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.