Aaj Ka Panchang 24 August Tuesday Tips Live: आज मंगलवार को करें ये उपाय, पवन पुत्र हनुमान जल्द पूरी करेंगे आपकी मुरादें
Aaj Ka Panchang Today 24 August 2021 Tuesday Tips Live updates: आज मंगलवार है. यह दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है. ये उपाय करने से बजरंगबली अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों के संकट हर लेते हैं.
एबीपी न्यूज Last Updated: 24 Aug 2021 12:58 PM
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang Today 24 August 2021 Tuesday Tips Live updates: हिंदी पंचांग के अनुसार आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की द्व्तीया तिथि और मंगलवार का दिन है. आज...More
Aaj Ka Panchang Today 24 August 2021 Tuesday Tips Live updates: हिंदी पंचांग के अनुसार आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की द्व्तीया तिथि और मंगलवार का दिन है. आज 24 अगस्त की तारीख भी है. मंगलवार का दिन भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की पूजा एवं व्रत करने के लिए उत्तम होता है. पंचांग के अनुसार, आज सुकर्मा योग सुबह तक है तथा सर्वार्थ सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग भी आज बन रहा है.मान्यता है कि ऐसे योग में पूजन कार्य करना अति शुभ फलदायी होता है. इस लिए आज हनुमान जी का व्रत रखकर उनकी पूजा अवश्य करें. कहा जाता है कि हनुमान जी की कृपा से जीवन के सभी कष्ट और संकट मिट जाते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. मंगल दोष दूर होते है.Balaram Jayanti: बलराम जयंती कब? पुत्र के दीर्घायु होने के लिए महिलाएं रखती हैं व्रत, जानें मुहूर्त व पूजा विधिआज का पंचांगमास, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि और मंगलवारआज का दिशाशूल: उत्तर दिशा मेंआज का राहुकाल: दोपहर 03:00 बजे से 04:30 बजे तक.आज का पर्व एवं त्योहार: मंगलवार व्रत, हनुमान पूजापंचक: 22 अगस्त को प्रात: 07:57 बजे से प्रारंभ, 26 अगस्त को रात्रि के 10:29 बजे पर समाप्तसूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 5 बजकर 55 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 51 मिनट पर होगा.चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय रात 8 बजकर 10 मिनट पर होगा. चंद्रमा के अस्त का समय 25 अगस्त को प्रात: काल 07 बजकर 27 मिनट पर है.Sankashti Chaturthi 2021: हर पूजन में पहले क्यों पूजे जाते हैं गणेश जी, जाने इसके पीछे की कहानी
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
मंगल को प्रसन्न करने के असरदार उपाय
- मंगल देव को भूमिपुत्र भी कहा जाता है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का व्रत रखें.
- मंगलवार के दिन एक समय बिना नमक का भोजन करें.
- मंगलवार के दिन हनुमानाष्टक, बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे मंगल की शांति होती है.
- मंगलवार के दिन लाल वस्त्र, मूंगा, गुड़, गुड़ की रेवड़ियां, गेंहू, मसूर, बताशें, मीठी रोटी (गुड़ व गेंहू की), तांबे के बर्तन, लाल चंदन, केसर, लाल गाय का दान करें. इससे मंगल दोष का कुराभाव समाप्त होता है.