Aaj ka Panchang 22 September Ashunya Shayan Vrat Live: आज अशून्य शयन व्रत, करें ये उपाय, पूर्ण होगी कामना, जीवनसाथी नहीं होगा दूर
Aaj ka Panchang Today 22 September 2021 Ashunya Shayan Vrat Live Updates: आज अशून्य शयन द्वितीया व्रत है. इस व्रत में माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
एबीपी न्यूज Last Updated: 22 Sep 2021 01:43 PM
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang Today 22 September 2021 Ashunya Shayan Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आश्विन मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज 22 सितंबर 2021 दिन...More
Aaj ka Panchang Today 22 September 2021 Ashunya Shayan Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आश्विन मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज 22 सितंबर 2021 दिन बुधवार है. पंचांग के अनुसार, द्वितीया तिथि का प्रारंभ आज 22 सितंबर को प्रातःकाल 05:52 AM बजे से 23 सितंबर को सुबह 06:54 AM बजे तक रहेगी. इसके बाद तृतीया तिथि शुरू होगी.आश्विन मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को अशून्य शयन द्वितीया व्रत रखा जाता है. इस व्रत में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसमें पति व्रत रखते हुए पत्नी के दीर्घायु होने की कामना की पूर्ति के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इससे प्रसन्न होकर मां लक्ष्मी भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. उनकी कृपा से दांपत्य जीवन सुखी और खुशहाल रहता है. पति –पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है. घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है.Ashunya Shayan Vrat: पत्नी की दीर्घायु के लिए पति रखते हैं यह व्रत, जानें पूजा विधि, व महत्वआज पितृ पक्ष की द्वितीया श्राद्ध है. लोग अपने पितरों की तृप्ति के लिए उन्हें तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध करते हैं.आज बुधवार भी है. बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश का होता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इससे वे प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. उनकी कृपा से भक्तों के सारे संकट दूर होते हैं. सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय सूर्योदय और सूर्यास्त: आज 22 सितंबर बुधवार को सूर्योदय प्रात:काल 6 बजकर 13 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 14 मिनट पर होगा.चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज बुधवार के दिन का चंद्रोदय शाम 7 बजकर 19 मिनट पर होगा. वहीं चंद्र के अस्त का समय कल 23 सितंबर को सुबह 08 बजकर 3 मिनट पर है.Budhwar Mantra: बुधवार के दिन गणेश जी के इन मंत्रों के जाप से दूर होंगे सारे संकट, गणपति दूर करेंगे सारे विघ्न
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
आज करें ये उपाय, बच्चों का पढाई में लगेगा ध्यान
आज घर में खीर, पुड़ी और सब्जी बनाकर मंदिर के किसी पुजारी को दान में दें. मान्यता है कि ऐसा करने से उनके बच्चों की पढ़ाई अच्छी होती है और उनका करियर अच्छा बनता है.