Aaj ka Panchang 2 August Sawan Somwar Live: आज सावन के दूसरे सोमवार को इन सामग्रियों के साथ इस विधि से करें शिव पूजा, पूरी होगी मनोकामना
Aaj ka Panchang today 2 August 2021 Sawan Somwar Live updates: आज सावन मास का दूसरा सोमवार और तारीख 2 अगस्त हैं. सोमवार का व्रत रखकर इस दिन बन रहे इस विशेष योग में शिवलिंग की पूजा करना उत्तम होगा.
एबीपी न्यूज Last Updated: 02 Aug 2021 11:20 AM
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang today 2 August 2021 Sawan Somwar Live updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि तारीख 02 अगस्त 2021 और सावन...More
Aaj ka Panchang today 2 August 2021 Sawan Somwar Live updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि तारीख 02 अगस्त 2021 और सावन का दूसरा सोमवार है. आज के दिन लोग व्रत रखते हुए भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार के दिन का व्रत, भक्त की समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए उत्तम होता है. आज सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक सावन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि उसके उपरांत दशमी तिथि होगी.आज 2 अगस्त की रात से भद्रा लग रही है, वहीं वृद्धि योग रात 11:07 बजे तक है, जो शुभ कार्यों के लिए उत्तम मुहूर्त होता है. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग रात्रि से अगले दिन 3 अगस्त की प्रात: तक है. माना जाता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग में की गई पूजा उत्तम फल देने वाली होती है.Sawan 2021: अति कल्याणकारी एवं शुभकारी है ये महामंत्र, जपते ही नष्ट होंगें सभी पाप और दुःखआज का पंचांग {Aaj Ka Panchang}आज का महीना, पक्ष, तिथि व दिन: सावन मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि व रविवार दिनआज का दिशाशूल: पूर्व दिशा मेंआज का राहुकाल: 2 अगस्त को प्रातः 7:30 बजे से 09:00 बजे तक.आज की भद्रा: रात्रि के 11:45 बजे से 03 अगस्त को दोपहर 01:00 बजे तक.आज का पर्व एवं त्योहार: श्रावण मास का दूसरा सोमवार व्रत.आज का सूर्योदय और सूर्यास्त का समय: आज 2 अगस्त 2021 के दिन सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 47 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 07 मिनट पर होगा.आज का चंद्रोदय और चंद्रास्त का समय: आज 2 अगस्त के दिन का चंद्रोदय रात 12 बजकर 24 मिनट पर होगा, जबकि चंद्रास्त अगले दिन 3 अगस्त को दोपहर बाद 2 बजकर 18 मिनट पर होगा.Sawan 2021: सावन का महीना सुहागिन महिलाओं को दिलाता है अखंड सौभाग्य, बस करने होते हैं ये काम
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
प्री बुकिंग वाले ही कर सकेंगे उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर का दर्शन
मध्यप्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन केलिए प्रवेश की अनुमति प्री बुकिंग के आधार पर ही दी जायेगी. श्री महाकालेश्वशर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने इस बात की जानकारी दी कि सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को प्रात: 05 बजे से दोपहर 01 बजे तक और सायं 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये जा सकेंगे.