Aaj ka Panchang 19 September Anant Chaturdashi Live: अनंत चतुर्दशी व्रत आज, पूजा में रखेंगे इन बातों का ध्यान तो मिलेगा मनवांछित फल
Aaj ka Panchang today 19 September 2021 Anant Chaturdashi Live updates: आज भादो शुक्ल की चतुर्दशी तिथि को अनंत चौदस और गणेश विसर्जन का पर्व मनाया जा रहा है.
एबीपी न्यूज Last Updated: 19 Sep 2021 02:24 PM
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang today 19 September 2021 Anant Chaturdashi Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज 19 सितंबर 2021, दिन...More
Aaj ka Panchang today 19 September 2021 Anant Chaturdashi Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज 19 सितंबर 2021, दिन रविवार है. भादो शुक्ल की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी या अनंत चौदस कहते हैं. इस दिन अनंत चौदस के साथ-साथ गणेश विसर्जन का पर्व भी मनाया जाता है.अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है जबकि गणेश विसर्जन में गणपति बप्पा का पूजन कर उन्हें जल में प्रवाहित किया जाता है. गणेश विसर्जन के अवसर पर ढोल, ताशे, नगाड़े एवं गणपति बप्पा मोरिया और अगले बरस फिर आने की प्रार्थना के साथ बप्पा का विसर्जन किया जाता है.आज 19 सितंबर 2021 को चतुर्दशी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन भगवान सूर्य को प्रातः तांबे के बर्तन में लाल चन्दन, गुड़ और लाल पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि इसदिन ऐसा करने से व्यक्ति निरोग और दीर्घायु को प्राप्त करता है.सूर्य के उदय एवं अस्त होने का समय सूर्योदय और सूर्यास्त: आज 19 सितंबर रविवार को सूर्योदय प्रात:काल 5 बजकर 57 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 03 मिनट पर होगा.Ganesh Visarjan 2021 Aarti: गणपति विसर्जन से पहले जरूर करें बप्पा की आरती, पूरे होंगे मनोरथआज का पंचांगमहीना, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि और रविवार का दिनआज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा मेंआज का राहुकाल: प्रात: 09:11 बजे से 10:43 बजे तकविशेष: पंचक (24 सितंबर को प्रात: 08:30 बजे पर समाप्त)आज का पर्व एवं त्योहार: अनंत चतुर्दशी व्रत, गणेश विसर्जनAnant Chaturdashi 2021: अनंत चतुर्दशी के दिन व्रत करने से होती है अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति, जानें भगवान विष्णु की पूजा का सही तरीका
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal)
हिंदी पंचांग के अनुसार 19 सितंबर 2021, रविवार को राहु काल दोपहर 04 बजकर 50 मिनट से शाम 06 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.