Aaj Ka Panchang 19 August Live: गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा में इन नियमों का करें पालन, बरसेगी कृपा होगा धनलाभ
Aaj Ka Panchang Today 19 August 2021 Guru Puja Live updates: आज बृहस्पतिवार है. भगवान विष्णु की पूजा से गुरु दोष खत्म होते हैं. आइये जानें आज का पंचांग से शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशुल
एबीपी न्यूज Last Updated: 19 Aug 2021 12:42 PM
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang Today 19 August 2021 Guru Puja Live updates: पंचांग के मुताबिक, आज सावन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज 19 अगस्त 2021 और दिन...More
Aaj Ka Panchang Today 19 August 2021 Guru Puja Live updates: पंचांग के मुताबिक, आज सावन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज 19 अगस्त 2021 और दिन बृहस्पतिवार है. बृहस्पतिवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन गुरु की पूजा करने का भी प्रावधान है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की शास्त्र सम्मत विधि से पूजा अर्चना करने से कुंडली के गुरु दोष दूर होते हैं और कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है. हिंदी पंचांग के अनुसार, आज 19 अगस्त को शाम 07 बजकर 48 मिनट तक प्रीति योग है. तत्पश्चात आयुष्मान योग प्रारंभ होगा. ज्योतिष की मान्यता है कि प्रीति योग में किया गया शुभ कार्य शुभफलदायी होता है. आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त की जानकारी यहां देखें.आज का पंचांगमहीना, पक्ष, तिथि और दिन: श्रावण मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि और बृहस्पतिवारआज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा मेंआज का राहुकाल: 19 अगस्त को दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तकआज का पर्व एवं त्योहार: विष्णु पूजा, गुरु पूजाSawan Pradosh Vrat 2021: सुख-समृद्धि और मान -सम्मान के लिए अति विशिष्ट है शुक्र प्रदोष व्रत, जानें मुहूर्त व विधि सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 6 बजकर 05 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 41 मिनट पर होगा.चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय शाम 4 बजकर 10 मिनट पर होगा. चंद्र के अस्त का समय 20 अगस्त को प्रातः काल 3:37 बजे है.Chanakya Niti: शत्रु हमेशा इन आदतों का फायदा उठाता है, यदि आप में भी हैं ये बुरी आदतें, तो फौरन बदल लें, जानें चाणक्य नीति
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
गुरुवार व्रत के नियम
- व्रत में केवल गाय के घी का ही इस्तेमाल करें.
- भगवान को अर्पित किए गए फल खुद न खाकर दान कर दें.
- मां लक्ष्मी और नारायण भगवान की साथ-साथ पूजा करें. विष्णु भगवान की अकेले पूजा नहीं करनी चाहिए, इससे वैवाहिक जीवन में कलह होता है.