Aaj ka Panchang, 15 August Live: आज भानु सप्तमी पर सूर्य पूजा के लिए 4 साल बाद बना है यह अद्भुत संयोग, करें यह उपाय, मिलेगी सुख समृद्धि
Aaj ka Panchang Today 15 August 2021 Masik Durgashtmi Live Updates: आज सावन की मासिक दुर्गाष्टमी व रविवार का दिन है. रविवार को सूर्य देव की उपासना आरोग्य बर्धक एवं शुभ फलदायी होती है.
एबीपी न्यूज Last Updated: 15 Aug 2021 02:20 PM
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang Today 15 August 2021 Masik Durgashtmi Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज 15 अगस्त 2021 दिन...More
Aaj ka Panchang Today 15 August 2021 Masik Durgashtmi Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज 15 अगस्त 2021 दिन रविवार है. आज सावन की शुक्ल अष्टमी सुबह 9 बजकर 51 मिनट के बाद से शुरू हो रही है. इसके पहले सप्तमी तिथि थी. आज सावन की मासिक दुर्गाष्टमी है. यह दिन मां दुर्गा को समर्पित होता है. इस दिन व्रत रखकर माता दुर्गा की विधि-विधान से पूजा- अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि मां दुर्गा की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.आज रविवार का दिन है. यह दिन सूर्य देव का व्रत रखने एवं उनकी उपासना करने के लिए उत्तम होता है. सूर्य देव को प्रत्यक्ष देवता माना जाता है. ये प्रतिदिन सुबह निकल कर पूरे संसार को ऊर्जा और शक्ति से आलोकित करते हैं. इन्हें सभी ग्रहों राजा कहा जाता है. मान्यता है कि रविवार के दिन सूर्य की पूजा करने तथा उनको नियमित अर्घ्य प्रदान करने से रोग और ग्रह दोष समाप्त हो जाता है.आज पूरे देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है. आज तुलसी जयंती भी है. Raksha Bandhan 2021: इन रंगों की राखी भाइयों के जीवन में लाती है खुशहाली, जानें कैसे चुनें राखी के रंगआज का पंचांगआज का मास, पक्ष, तिथि व दिन: श्रावण मास, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि व रविवारआज का दिशाशूल: पूर्व दिशा मेंआज का राहुकाल: 15 अगस्त को 5:22 पीएम से 07:00 पीएम तकआज का पर्व एवं त्योहार: अष्टमी तिथि, मासिक दुर्गाष्टमी व्रत, सूर्य देव की पूजासूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 5 बजकर 50 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 59 मिनट पर होगा.चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय सुबह 12 बजकर 35 मिनट पर हुआ है. चंद्र के अस्त का समय आज इसी दिन रात को 11 बजकर 33 मिनट पर है.Safalta Ki Kunji: इन आदतों से कभी नहीं मिलती है सफलता, होना पड़ता है शर्मिंदा, बनी रहती है धन की कमी
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
जानें भानु सप्तमी पूजा के विशेष लाभ
- भानु सप्तमी पर सूर्य को जल चढ़ाने से बुद्धि का विकास होता है और मानसिक शांति मिलती है.
- वह व्यक्ति कभी भी अंधा, दरिद्र, दुखी नहीं रहता.
- व्यक्ति की बीमारियां दूर होंगी, उसका करियर बेहतर होगा.
- कुंडली में सूर्य ग्रह (Sun) मजबूत होकर शुभ फल देगा.
- सूर्य की पूजा करने से मनुष्य के सब रोग दूर हो जाते हैं.
- भानु सप्तमी के दिन दान करने से पुण्य बढ़ता है और माता लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होती हैं.
- पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ यह व्रत करने से पिता और पुत्र में प्रेम बना रहता है.
- इस दिन सामर्थ्य के अनुसार गरीबों और ब्राह्मणों को दान देना चाहिए. इससे धन की कभी कमी नहीं होती है.