Aaj ka Panchang 13 September Lalita Saptmi Live: ललिता सप्तमी आज, व्रत पूजा से संतान प्राप्ति के बनते हैं योग
Aaj ka Panchang 13 September 2021 Lalita Saptmi Live Updates: ललिता सप्तमी व्रत आज 13 सितंबर, सोमवार को है. इस दिन राधा रानी की मुख्य सहेली ललिता देवी की पूजा की जाती है.
एबीपी न्यूज Last Updated: 13 Sep 2021 01:36 PM
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang 13 September 2021 Lalita Saptmi Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और 13 सितंबर दिन सोमवार है. आज...More
Aaj ka Panchang 13 September 2021 Lalita Saptmi Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और 13 सितंबर दिन सोमवार है. आज ललिता सप्तमी का व्रत भी है. पंचांग के मुताबिक़ ललिता सप्तमी (Lalita Saptami) का व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रखा जाता है. ललिता सप्तमी का व्रत, राधा अष्टमी से एक दिन पहले होता है. देवी ललिता राधा रानी की खास सहेली थीं.ललिता सप्तमी (Lalita Saptami) को संतान सप्तमी (Santan Saptami) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन व्रत रखकर ललिता देवी के साथ राधा रानी और भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करने की परंपरा है.धार्मिक मान्यता है कि जो लोग ललिता सप्तमी (Lalita Saptami) का व्रत रखकर देवी ललिता की पूजा करता है उसे भगवान श्रीकृष्ण और राधा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. उनके आशीर्वाद से जीवन में आने वाले कष्टों से मुक्ति मिलती है. साथ ही ललिता देवी के आशीर्वाद से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं.Mahalakshmi Vrat 2021: महालक्ष्मी व्रत आज से है शुरू, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि व महत्वआज सोमवार भी है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने और शिवलिंग का जलाभिषेक करने से भक्तों के सभी कष्ट कट जाते हैं और उनकी सभी मन्नतें पूरी हो जाती है. आज का पंचांगमहीना, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि, सोमवारआज का राहुकाल: आज 13 सितंबर को सुबह 7 बजकर 40 मिनट से 16 बजे तक.विशेष: देवी ललिता के साथ भगवान कृष्ण और राधा की पूजाआज का पर्व एवं त्योहार: ललिता सप्तमी व्रतSatayam Shivam Sundaram: भगवान शिव को आखिर क्यों प्रिय है ‘तीन’ अंक, शिव के त्रिशूल में शामिल है आकाश, धरती और पाताल
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
कौन हैं देवी ललिता
देवी ललिता राधा रानी की 8 सहेलियों में विशेष प्रिय और सर्वाधिक विश्वासपात्र सहेली थीं. देवी ललिता, राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रेम किया करती थीं. यह भगवान कृष्ण के सबसे अधिक प्रिय गोपियों में से एक थी. ये ललिता सखी नाम से प्रसिद्धि थी. ललिता देवी राधा रानी का पूरा ध्यान रखती थीं. पौराणिक कथाओं के अनुसार ललिता देवी हर कला में निपुण थीं और राधा रानी के साथ खेला करती थीं.