Aaj ka Panchang 12 September Skanda Sashti Live: स्कंद षष्ठी को इस मुहूर्त में करें पूजा, कटेंगे सारे पाप, संतान प्राप्ति की कामना होगी पूरी

Aaj ka Panchang Today 12 September 2021 Skanda Sashti Live Updates: आज स्कंद षष्ठी है. स्कंद षष्ठी के दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा (kartikeya puja) करना शुभ माना जाता है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 12 Sep 2021 02:21 PM

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang 12 September 2021 Skanda Sashti Puja Vidhi Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज 12 सितंबर 2021, दिन रविवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी...More

राधा अष्टमी को क्यों कहते हैं ललिता अष्टमी:

राधा अष्टमी भादो शुक्ल अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. वैसे राधा रानी के अनेक सखियां थी परंतु 8 सखियां हमेशा इनके आस-पास ही रहा करती थी. ये सखियां राधारानी के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण के भी करीब थीं. जो उनका पूरा ध्यान रखती थीं. इन्हें अष्टसखी कहा जाता है. इनमें से मुख्य सखी ललीता थी, जिसके नाम से इसे ललिता अष्टमी भी कहा जाता है.