Aaj ka Panchang 11 October Maa Katyayani Puja : मां कात्यायनी की करें पूजा, शत्रुसंहार की शक्ति व संतान प्राप्ति का मिलेगा आशीर्वाद

Aaj ka Panchang Today 11 October Maa katyayani Puja updates: आज नवरात्रि की षष्ठी तिथि है. इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. जानें पूजा मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल व आज का पंचांग

एबीपी न्यूज Last Updated: 11 Oct 2021 01:48 PM

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang Today 11 October Maa katyayani Puja updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज दिन सोमवार और तारीख 11...More

मां कात्यायनी की पूजा विधि

नवरात्रि की षष्ठी तिथि को मां कात्यायनी की पूजा का विधान है. उपासक इस दिन प्रातः काल नित्यकर्म से निवृत्त होकर मां कात्यायनी के मूर्ति की स्थापना करे. अब गंगाजल से मां का पवित्रीकरण और आचमन करें. मां कात्यायनी को पूजन में शहद को भोग जरूर लगाएं.


तत्पश्चात मां को रोली,अक्षत, फल, गुड़हल या लाल रंग का फूल, चुनरी और श्रृगांर का सामान अर्पित करें और धूप, दीप से पूजन व आरती करें.पूजा के दौरान  दुर्गा सप्तशती, कवच और दुर्गा चलीसा का पाठ करें. साथ ही मां कात्यायनी के मंत्रों का जाप करें. अंत में आरती कर प्रणाम करें.