Aaj ka Panchang, 10 August Live: हरियाली तीज कल, इस ढंग से करें पूजा, वैवाहिक जीवन, संतान सुख &धन दौलत में होगी वृद्धि

Aaj ka Panchang, Today 10 August 2021 Mangala Gauri Vrat Live Updates: आज सावन मास का तीसरा मंगला गौरी व्रत है. इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं और माता पार्वती की पूजा करती हैं.

एबीपी न्यूज Last Updated: 10 Aug 2021 02:57 PM

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang, Today 10 August 2021 Mangala Gauri Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज 10 जुलाई दिन...More

मन को शांति देती है बिंदी

महिलाएं बिंदी या कुमकुम अपने माथे पर जिस स्थान पर लगाती हैं वह स्थान आज्ञा चक्र कहलाता है. यहीं से ही हमारे शरीर की प्रमुख नसें एक-दूसरे को क्रास करती हैं. पुराणों के अनुसार इसी स्थान पर भगवान शिव का तीसरा नेत्र है. एक्यूप्रेशर सिद्धांत के अनुसार यह वह बिंदु है जिसे दबाकर तत्काल कई परेशानियों से निजात पाया जा सकता है. कहा जाता है कि इस बिंदु पर बिंदी लगाने से तनाव को कम किया जा सकता है.