Aaj ka Panchang 1 September Ganesh Puja Vidhi Live: आज शाम ऐसे करें गणेश पूजा, पूर्ण होगी सभी मनोकामना

Aaj ka Panchang Today 1 September 2021 Ganesh Puja Vidhi Live Updates: आज बुधवार का दिन गणेश पूजा के लिए उत्तम होता है. भक्त आज शाम को इस विधि से पूजा करें तो उनके सारे कष्ट नष्ट हो जायेंगे.

एबीपी न्यूज Last Updated: 01 Sep 2021 12:59 PM

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang Today 1 September 2021 Ganesh Puja Vidhi Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. आज बुधवार और 1...More

गणेश पूजा के लाभ

हिंदू धर्म में बुधवार को भगवान श्री  गणेश जी का वार माना गया है.



  1. इस दिन इनकी उपासना करने से उपासक के समस्त विघ्नों का नाश होता है.

  2. उपासक के घर में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन होता है.

  3. घर –परिवार में धन-धान्य की बरकत होती है.

  4. उपासक की बुद्धि-विवेक का विकास होता है.

  5. गणेशजी का पूजन करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.

  6. जिन लोगों का बुध कमजोर हो, उनके लिए इनकी आराधना बहुत शुभ होती है.