Aaj ka Panchang, 5 August Live: आज है गुरु प्रदोष व्रत, करें ये उपाय दूर, होंगे कुंडली के गुरू दोष, जानें पूजन विधि व महत्व

Aaj ka Panchang Today 5 August 2021 Guru Pradosh Vrat Puja Live Update: पंचाग के अनुसार आज सावन मास की कृष्ण द्वादशी तिथि और गुरुवार दिन है. आज गुरु प्रदोष व्रत भी है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 05 Aug 2021 02:43 PM

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang Today 5 August 2021 Guru Pradosh Vrat Puja Live Update: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और बृहस्पतिवार तथा तारीख...More

प्रदोष व्रत की सरल पूजन विधि

प्रदोष काल में भगवान शिव का पूजा  के समय पूजा स्थल पर गंगा जल छिड़क कर शिव-पार्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. भगवान शिव को जल चढ़ाकर ओम नम: शिवाय का मन ही मन जप करते रहें. पूरे दिन निराहार व्रत रखें. शाम को प्रदोष काल में फिर से स्नान आदि करके भगवान शिव की आराधना करें। उन्हें शमी, बेल पत्र, कनेर, धतूरा, चावल, फूल, धूप, दीप, फल, पान, सुपारी आदि चढ़ाएं. अंत में शिव आरती के बाद प्रसाद बांटें और भोजन ग्रहण करें.