Aaj Ka Panchang, 8 July Live: आज मासिक शिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये काम, होगा अशुभ, जानें पूजा विधि व महत्व
Aaj Ka Panchang, Today Ashadh Masik Shivratri 8 July 2021 Live Updates: हिंदू पंचांग में आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि दिन गुरूवार एवं तारीख 8 जुलाई है. आज आषाढ़ मासिक शिवरात्रि है.
एबीपी न्यूज Last Updated: 08 Jul 2021 02:04 PM
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang, Today Ashadh Masik Shivratri 8 July 2021 Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज तारीख 8 जुलाई को आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और...More
Aaj Ka Panchang, Today Ashadh Masik Shivratri 8 July 2021 Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज तारीख 8 जुलाई को आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और गुरूवार है. आज आषाढ़ मास की मासिक शिवरात्रि है. मासिक शिवरात्रि हर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को होती है. आज शाम को भद्रा है तथा आज चतुर्दशी तिथि में वृद्धि भी है. आइये जानें कि आज के पंचांग में राहुकाल, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल के अलावा सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त समेत अन्य महत्वपूर्ण मुहूर्तों की स्थिति क्या है?Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें इनका दान, हो सकती है धन दौलत की कमीआज का पंचांग {Aaj Ka Panchang}:मास, पक्ष, तिथि व वार : आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि एवं गुरुवारआज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा, यदि दक्षिण दिशा में जाना अनिवार्य न हो तो, इस दिशा में यात्रा न करें.आज का राहुकाल: 8 जुलाई को दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तक.आज की भद्रा: 8 जुलाई को शाम 04:22 बजे तक.सूर्योदय और सूर्यास्त: आज 8 जुलाई को सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 30 मिनट पर हुआ. वहीं सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 23 मिनट पर होगा.चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय 09 जुलाई को प्रात: 04 बजकर 33 मिनट पर होगा. चंद्र के अस्त का समय उसी दिन शाम को 06 बजकर 11 मिनट पर है.Jagannath Yatra : जगन्नाथजी को क्यों लगाते हैं खिचड़ी का भोग ? 12 जुलाई से शुरू होगी जगन्नाथ रथ यात्रा
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
मासिक शिवरात्रि पर न करें ये काम
- मासिक शिवरात्रि में शुभ मुहूर्त में ही भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें.
- मासिक शिवरात्रि व्रत के दौरान दिन में कोई भी अन्न न ग्रहण करें. केवल फलाहार व्रत रहना शुभ फलदायी होता है.
- मासिक शिवरात्रि व्रत में मांस मदिरा का सेवन वर्जित है. ऐसा करने पर भगवान शिव के कोप का भागी होना पड़ता है.
- मासिक शिवरात्रि व्रत का पारण करने के बाद जरुरत मंद को भोजन कराने के बाद भोजन करें.