Aaj Ka Panchang, 7 July Live: बुध प्रदोष व्रत आज, जानें प्रदोष व्रत पूजा विधि, पूजन सामग्री लिस्ट और शुभ मुहर्त
Aaj Ka Panchang, Today Pradosh Vrat 7 July 2021 Live Updates: पंचांग के अनुसार आज बुध प्रदोष व्रत है. इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान शिव की पूजा, जानें व्रत कथा, आज का दिशाशूल व राहुकाल का समय.
एबीपी न्यूज Last Updated: 07 Jul 2021 11:59 AM
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang, Today Pradosh Vrat 7 July 2021 Live Updates: हिंदू पंचांग {Aaj Ka Panchang 7 July 2021} के अनुसार आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि...More
Aaj Ka Panchang, Today Pradosh Vrat 7 July 2021 Live Updates: हिंदू पंचांग {Aaj Ka Panchang 7 July 2021} के अनुसार आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज 7 जुलाई दिन बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस दिन गणपति के पूजन से सारे बिगड़े काम बनने शुरू हो जाते हैं. इसके साथ ही आज बुध प्रदोष व्रत और रोहिणी नक्षत्र भी है. आज पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बना हुआ है. इसके अलावा आज बुध ग्रह, मिथुन राशि में प्रवेश भी करेंगे.प्रदोष व्रत में भगवन शिव और पार्वती माता की पूजा की जाती है. माना जाता है कि प्रदोष व्रत के प्रभाव से संतान, सुख, समृद्धि आदि में वृद्धि होती है.आज का पंचांग {Aaj Ka Panchang 7 July 2021}मास, पक्ष, तिथि व दिन: आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि दिन बुधवार.आज का राहुकाल: दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक.आज की भद्रा: रात्रि के 03:21 बजे से 08 जुलाई को शाम 04:22 बजे तक.आज का दिशाशूल: उत्तर दिशाआज का विशेष: प्रदोष व्रत, बुध ग्रह का मिथुन राशि में गोचरBudh Pradosh Vrat 2021: कल है जुलाई का पहला बुध प्रदोष व्रत, जानें पूजन समय व भोलेनाथ को प्रसन्न करने की पूजा विधि आज का सूर्योदय व सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय का समय प्रात:काल 05 बजकर 29 मिनट पर है. जबकि सूर्यास्त का समय शाम को 07 बजकर 23 मिनट है.चंद्रोदय और चंद्रास्त का समयआज का चंद्रोदय 08 जुलाई को तड़के 03 बजकर 45 मिनट पर होगा. चंद्र के अस्त का समय उसी दिन शाम को 05 बजकर 16 मिनट पर है.Ashadh Amavasya July 2021: जुलाई में कब है हलहारिणी अमावस्या? जानें तिथि, मुहूर्त व पूजन विधि
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
प्रदोष व्रत पूजा विधि
इस दिन भक्त सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ- स्वच्छ वस्त्र पहनें. अब पूजा स्थल पर दीप जलाकर व्रत का संकल्प लें. अब भगवान शिव की प्रतिमा का गंगाजल से जलाभिषेक करें. पुष्प, अष्ट, चंदन, रोली आदि चढ़ाएं. इस दिन भोलेनाथ के साथ ही माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा भी करें. भगवान शिव को सात्विक चीजों का भोग लगाएं. भगवान शिव की आरती करें.