Devshayani Ekadashi 2021 Live: आज देवशयनी एकादशी, जानें व्रत का मुहूर्त, व्रत नियम व पारण समय

Aaj Ka Panchang, 20 July2021 Devshayani Ekadashi Live Updates: आज देवशयनी एकादशी दिन मंगलवार है. इस दिन हनुमान पूजा का भी योग बन रहा है. इस दिन हनुमान पूजा करने से शनि दोष का असर कम होगा.

एबीपी न्यूज Last Updated: 20 Jul 2021 04:33 PM

बैकग्राउंड

Aaj Ka Panchang, 20 July2021 Devshayani Ekadashi Live Updates: सभी एकादशियों में सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली एकादशी देवशयनी एकादशी आज यानी 20 जुलाई दिन मंगलवार को है. हिंदी कैलेंडर...More

चातुर्मास में इन चीजों से रखें परहेज

चातुर्मास के दौरान व्यक्तियों को गुड़, तेल, शहद, बैंगल, साग-पात, मूली, परवल आदि चीजें नहीं खानी चाहिए. दूसरे के यहां से आई दही-भात का सेवन भूल कर भी न करें. देवशयनी एकादशी पर घर में तुलसी का पौधा लगाने से यम यातना का भय समाप्त हो जाता है. चातुर्मास में संत-महात्मा किसी एक ही शहर अथवा गांव में निवास करेंगे.