Aaj ka Panchang 2 September Lord Vishnu Puja Live: आज गुरुवार व्रत रखने से मिलता है यह महालाभ, जानें मुहूर्त व राहुकाल
Aaj ka Panchang 2 September Lord Vishnu Puja Live Updates: आज गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन होता है. आइये जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल और आज का पंचांग.
एबीपी न्यूज Last Updated: 02 Sep 2021 09:46 AM
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang 2 September Lord Vishnu Puja Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. आज 2 सितंबर 2021 और गुरुवार...More
Aaj ka Panchang 2 September Lord Vishnu Puja Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. आज 2 सितंबर 2021 और गुरुवार का दिन है. आज 2 सितंबर को सुबह 06:11 बजे से एकादशी तिथि प्रारंभ हुई है. इसके पहले दशमी तिथि के साथ ही भद्रा का भी समापन हो गया है. आज सुबह 10:10 बजे तक सिद्धि योग है और दोपहर से सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. चन्द्रमा मिथुन राशि पर विचरण करेंगे.आज गुरुवार को व्रत रखकर शुभ योग में भगवान विष्णु के साथ गुरु बृहस्पति की विधि-विधान से पूजा करना उत्तम होता है. इससे कुंडली में व्याप्त गुरुदोष का प्रभाव समाप्त हो जाता है.Aaj Ka Nakshatra: आज की तिथि 'दशमी' है, बन रहा है 'सिद्धि' नाम का शुभ योग, जानें आज की पूजाआज का पंचांगमास, पक्ष, तिथि और दिन: भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि के बाद सुबह 6:11 से एकादशी तिथि, गुरुवारआज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा मेंआज का राहुकाल: गुरुवार को दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तक.विशेष: दशमी तिथि वृद्धि.आज की भद्रा: 2 सितंबर दिन गुरुवार को प्रात: 06:23 बजे तक.सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय सूर्योदय और सूर्यास्त: आज 2 सितंबर गुरुवार के दिन सूर्योदय प्रात:काल 6 बजे हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 41 मिनट पर होगा.चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज गुरुवार का चंद्रोदय रात 2 बजकर 01मिनट पर होगा. चंद्रमा के अस्त का समय 3 सितंबर को दिन में दोपहर बाद 3 बजकर 40 मिनट पर है.Pitru Paksha 2021: श्राद्ध के समय करें ये उपाय, पितर होंगे प्रसन्न तो मिलेगा पितरों का आशीर्वाद
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
इस अशुभ मुहूर्त न करें पूजा
- राहुकाल- आज 2 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक.
- यमगंड- आज 2 सितंबर को सुबह 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक.
- गुलिक काल- आज गुरुवार को सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक.
- दुर्मुहूर्त काल- 2 सितंबर को सुबह 10 बजकर 14 मिनट से 11 बजकर 4 मिनट तक. उसके बाद दोपहर में 3 बजकर 18 मिनट से 4 बजकर 9 मिनट तक.
- भद्रा- आज 2 सितंबर को सुबह 6 बजे से 6 बजकर 21 मिनट तक.