Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 9 Septembe 2021, Aaj Ka Panchang: धार्मिक दृष्टि से आज यानि 9 सितंबर का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार इस दिन हरतालिका तीज का पर्व है. भादो यानि भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज के नाम से भी जाना जाता है. 


आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
तृतीया- पंचांग के अनुसार 9 सितंबर 2021, गुरुवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करती हैं.


आज का योग (Aaj Ka Yog)
गुरुवार को शुक्ल योग बना हुआ है.  पंचांग के अनुसार शुक्ल योग रात्रि 08 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. इस योग को साधना के लिए उत्तम माना गया है. शिक्षा और साधना से जुड़े कार्यों को करने से इस योग में सफलता प्राप्त होती है. इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति करियर की दृष्टि से विशेष सफलता प्राप्त करते हैं. धन आदि की कमी नहीं रहती है. ऐसे लोग दूसरों को भी प्रेरित करते हैं.


आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
आज 9 सितंबर 2021, गुरुवार को पंचांग के अनुसार हस्त नक्षत्र है. हस्त नक्षत्र आज दोपहर 02 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. हस्त नक्षत्र को आकाश मंडल का 13वां नक्षत्र माना गया है. हस्त नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा है और राशि कन्या है. हस्त नक्षत्र में सूर्य देव की भी विशेष पूजा की जाती है. हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति कलात्मक होते हैं. ऐसे लोग हर कार्य को बहुत ही गंभीरता और सुंदर तरीके से करते हैं. शिक्षा और बिजनेस के क्षेत्र मे ऐसे लोगों बहुत सफलता प्राप्त करते हैं. इनमें दूसरों को प्रभावित करने का विशेष गुण होता है.


यह भी पढ़ें:
Hartalika Teej 2021: 9 सितंबर को है तीज, जानें हरतालिका पूजा समान की लिस्ट और शुभ मुहूर्त


Haritalika Teej Rashifal: कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों को इन बातों का रखना होगा ध्यान, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल


Shani Dev: पंचमी पर शनि देव की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, शांत करने के लिए करें, शनि के उपाय