Solar Eclipse 2021 Impact: साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज से बस 9 दिन बाद यानी 4 दिसबंर 2021 को लगने जा रहा है. हालांकि, ये सूर्य ग्रहण आंशिक है और इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है. लेकिन इस साल लगने वाला ये सूर्य ग्रहण कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत भारी साबित हो सकता है. वैसे तो इस सूर्य ग्रहण का असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. ये असर शुभ और अशुभ दोनों तरह के हो  सकते हैं. लेकिन इन 5 राशियों के लिए यह सूर्य ग्रहण अशुभ घटनाओं का कारण बन सकता है. आइए ज्योतिषियों की गणना के हिसाब से ये सूर्य ग्रहण किन राशि वालों के लिए अशुभ रहेगा. ऐसे में इन राशि के जातकों को खास सावधान रहने की जररूत है. 


इन राशि के जातकों के लिए अशुभ है ग्रहण


आने वाले दिसंबर के महीने में 4 दिसंबर, शनिवार के दिन साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस दिन मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या के दिन होता है और चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन होता है. इससे 15 दिन पहले ही कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर की सुबह 10:59 बजे शुरू होकर, दोपहर 03:07 बजे तक रहेगा. यह ग्रहण 5 राशियों के लिए शुभ नहीं माना जा रहा.  


मेष (Aries): ज्योतिषियों के अनुसार मेष राशि के जातकों लिए लगने वाला सूर्य ग्रहण अशुभ है. यह उनकी सेहत पर बुरा असर डालेगा. सूर्य ग्रहण के चलते वे किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं या किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. इसलिए मेष राशि के जातकों को सर्तक रहने की जरूरत है. 


कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण अशुभ फल देने वाला रहेगा. किसी के साथ बहस से बचें. दोस्‍तों से विवाद हो सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते समय सावधानी बरतें. बच्‍चों का खास ख्‍याल रखें. 


तुला (Libra): ज्योतिष के अनुसार तुला राशि के लोगों पर भी इस दौरान अशुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है. गुस्‍से से बचें. किसी को अपशब्‍द कहना नुकसानदायक हो सकता है. सेहत पर बुरा असर पड़ने की संभावना है. खास ख्याल रखें.  


वृश्चिक (Scorpio): सूर्य ग्रहण का असर वृश्चिक राशि के जातकों पर भी देखने को मिलेगा. तनाव हो सकता है. अशांति या उलझन-सी महसूस करेंगे. कार्य स्थल पर धैर्य रखें.  


धनु (Sagittarius): सूर्य ग्रहण बेवजह की भागदौड़ लेकर आएगा. इस दौरान खर्चे बढ़ने की आशंका है. कार्यों को पूर्ण करने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ेगी. यात्रा करने की संभावना है. 


Utpanna Ekadashi 2021: 30 नवंबर को है उत्पन्ना एकादशी, व्रत रखने से पहले जानें नियम, जरा-सी गलती पर नहीं मिलेगा फल


Margashirsh Month 2021: मार्गशीर्ष माह में भगवान श्री कृष्ण की पूजा है बहुत पुण्यदायी, इसमें जरूर कर लें ये 3 काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.