17 मई जन्मदिन: जानें कैसे होते हैं वह लोग, जिनका आज है Happy Birthday
एबीपी न्यूज़ | 17 May 2020 08:00 AM (IST)
Numerology Horoscope: आज के दिन जन्म लेने वालों में कुछ ऐसी विशेषताएं होती हैं जो इन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं. जिनका जन्मदिन आज यानि 17 मई को है, उनमें एक नहीं कई खूबियां पाई जाती. आइए जानते हैं इन खूबियों के बारे में.
17 May Happy Birthday: अंक ज्योतिष में 17 अंक को विशेष अंक माना गया है. इसके मूलांक की बात करें तो अंक ज्योतिष में इसका मूलांक बनता है 8. ये अंक शनि का कारक है. यानि यह अंक एक शनि प्रधान अंक है. संघर्षाें से मिलती है सफलता आज के दिन लोगों का जन्मदिन है उनमें शनि के गुण पाए जाते हैं. ऐसे लोग न्यायप्रिय होते हैं. धोखा देना ऐसे लोगों को पसंद नहीं आता है. सही बात के लिए ऐसे लोग किसी का भी विरोध लेने के लिए तैयार रहते हैं. इन्हें संघर्ष भी बहुत करना पड़ता है. लेकिन ऐसे लोग संघर्षों से घबराते नहीं हैं. ये जिस कार्य में भी लंबे समय से सक्रिय रहते हैं उसमें इन्हें सफलता मिलती ही मिलती है. व्यापार में मिलती है सफलता आज के दिन जन्म लेने वाले सरकारी नौकरी और बिजनेस के मामले में सफल होते हैं. ऐसे लोग हर चीज को बहुत गंभीरता से समझने के बाद ही कोई कदम उठाते हैं. जल्दबाजी इन्हें पसंद नहीं है. ये गंभीर और काफी धैर्यवान होते हैं. दिखावा नहीं काम पर विश्वास करते हैं आज के दिन जन्म लेने वाले काम पर यकींन करते हैं. इन्हें किसी भी प्रकार का दिखावा पसंद नहीं आता है. ऐसे लोग अपनी ही धुन में लगे रहते हैं. प्रचार प्रसार से दूर रहते हैं. ऐसे लोग अच्छे नेतृत्वकर्ता, गरीब और मजदूर वर्ग में लोकप्रिय होते हैं. दान और परोपकार में पीछे नहीं रहते हैं 17 मई को जन्में लोग परोपकार के मामले में भी पीछे नहीं रहते हैं. ऐसे लोग दानी होते हैं. दूसरों की पीड़ा को अच्छी तरह से समझते हैं. साथ निभाने वाले होते हैं. ऐसे लोगों की दोस्ती देर में होती है लेकिन जब एक बार हो जाती है तो ये लोग उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करते हैं. शुभ दिनांक: 8, 17, 26 शुभ अंक: 8, 17, 26, 35, 44 शुभ वर्ष: 2024, 2042 ईष्टदेव: हनुमानजी, शनि देवता शुभ रंग: काला, गहरा नीला, जामुनी Chanakya Niti: मित्र बना भी सकता है और मिटा भी सकता है, इसलिए मित्रता सोच समझकर ही करें