आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में ट्रैवल करना ताजा हवा के झोंके जैसा लगता है, लेकिन इसी सफर के दौरान कई लोगों की मुलाकात अपनी मुहब्बत से हो जाती है. क्या आपने कभी सोचा है कि सफर के दौरान क्यों दिल इतनी जल्दी किसी पर आ जाता है? क्यों बस एक नजर में आंखें लड़ती हैं और बात बन जाती है? ट्रेन की खिड़की से बाहर देखते हुए या एयरपोर्ट पर इंतजार करते वक्त कोई अनजान चेहरा क्यों अपना लगने लगता है? आइए जानते हैं कि क्यों होता है ऐसा?

ट्रैवल में जल्दी क्यों होता है प्यार?

Wayofmen नाम का ऑर्गनाइजेशन चलाने वाले मुंबई के मशहूर रिलेशनशिप कोच प्रतीक जैन बताते हैं कि ट्रैवल में प्यार जल्दी होता है, क्योंकि वह वक्त आपकी जिंदगी का सबसे रोमांचक पल होता है. रोजमर्रा की टेंशन से दूर नई जगहों पर आपका दिमाग खुला होता है और दिल नए कनेक्शन बनाने को तैयार होता है. 

यह हार्मोन बढ़ाता है मुहब्बत

प्रतीक जैन के मुताबिक, ट्रैवल में मुहब्बत पनपने की सबसे पहली वजह एक्साइटमेंट का जादू होता है. दरअसल, जब आप ट्रैवल करते हैं तो नई जगह, नए लोग और नए अनुभव आपकी जिंदगी में रोमांच भर देते हैं. ट्रैवल में आपका नर्वस सिस्टम एक्टिव हो जाता है. इससे एड्रेनालिन हार्मोन बढ़ता है, जो आपको उत्साहित और खुश रखता है. यह वही हार्मोन है, जो प्यार की शुरुआत में भी काम करता है. मान लीजिए आप हिल स्टेशन पर हैं. ठंडी हवा चल रही है और कोई साथी मिल जाता है, जो आपकी तरह एडवेंचर पसंद करता है. बस दिल की धड़कन तेज हो जाती है. वैज्ञानिकों का भी कहना है कि ट्रैवल के दौरान हमारा शरीर एक तरह के 'हाइटेंड स्टेट' में आ जाता है, जहां इमोशंस ज्यादा तेजी से उभरते हैं. 

स्ट्रेस फ्री होना भी करता है मदद

रिलेशनशिप एक्सपर्ट के मुताबिक, दूसरी बड़ी वजह रूटीन से ब्रेक है. घर पर रहकर आप रोजाना एक ही काम करते हैं जैसे ऑफिस, घर, दोस्त. हालांकि, ट्रैवल में सब कुछ नया होता है. कोई जिम्मेदारी नहीं होती है और कोई स्ट्रेस नहीं होता है. सफर में आप फ्री होते हैं. आपका दिमाग ओपन होता है और आप नए लोगों से आसानी से कनेक्ट कर लेते हैं. ट्रेन की बर्थ पर बैठे-बैठे बात शुरू हो जाती है और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल जाती है. कई स्टडीज बताती हैं कि वैकेशन पर लोग ज्यादा रोमांटिक हो जाते हैं, क्योंकि वे अपनी जिंदगी की चिंताओं से दूर होते हैं. एक रिसर्च में सामने आया है कि 70 पर्सेंट से ज्यादा लोग मानते हैं कि ट्रैवल में प्यार कुछ ही दिनों में हो जाता है.

यह है मुहब्बत होने की वजह

प्रतीक जैन कहते हैं कि नयनों से नैन लड़ना तो पुरानी कहावत है, लेकिन ट्रैवल में यह सच हो जाता है. दरअसल, सफर में आप अजनबियों से घिरे होते हैं. एक नजर मिली, मुस्कान आई और बात बन गई. ट्रैवल के दौरान लोग ज्यादा कॉन्फिडेंट होते हैं. घर पर शर्म आती है, लेकिन बाहर सब कुछ आसान लगता है. एक स्टडी से पता चला कि ट्रैवल में रिलेशनशिप्स बहुत तेजी से आगे बढ़ते हैं. उस दौरान कोर्टशिप, प्यार और ब्रेकअप सब कुछ कुछ ही दिनों में हो जाता है.

ये भी पढ़ें: ये नए दौर का इश्क है...Gen Z कैसे फरमाती है इश्क? जानें सिचुएशनशिप से लेकर ब्रेडक्रंबिंग जैसे टर्म्स का मतलब