Happy Marriage: कोई भी शादी परफेक्ट नहीं होती और ना ही उसमें हर समय सुख और प्यार होता है. दूसरे रिश्तों कि ही तरह इसमें भी मनमुटाव, मतभेद और लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. इसमें कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं. लेकिन जब आप लड़ते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रख कर इस रिश्ते को बरकरार रख सकते हैं. कई हैपिली मैरिड कपल भी इस बात को स्वीकर करते हैं कि, उन्होंने कठिन समय का सामना किया है. इसमें सबसे ज्यादा बार पैसों और फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर लड़ाइयां हुई हैं. लेकिन उनका यह भी कहना है कि लड़ाई का मतलब यह नहीं होता कि वे एक दूसरे से प्यार नहीं करते. अगर थोड़ी प्लानिंग और समझ के साथ चले तो इस परेशानी से बचा जा सकता है. 


शादी के बाद लड़ाई की सबसे बड़ी वजह क्या है?


कई बार ऐसा होता है जब लड़का या लड़की घरवालों के दबाव में आकर शादी कर लेते हैं. लेकिन शादी के बाद घर चलाना कोई आसान काम नहीं होता है. कई तरह के खर्चे सामने होते हैं, जिसके बारे में पार्टनर्स को शादी से पहले ही डिस्कस कर लेना चाहिए और इसके बाद ही सात फेरे लेने का मन बनाना चाहिए.


शादी के बाद रिश्ते को कैसे करें मजबूत?


एक खुशहाल शादी के लिए आपको अपने साथी की ताकत और कमजोरियों को स्वीकार करना होगा. 
शादी से पहले आपस में बातचीत जरूर कर लें, जिसमें दोनों अपनी अपेक्षाओं का खुलकर जिक्र कर सकें.
शादी अरेंज मैरिज हो या फिर लव मैरिज, पार्टनर का मन और स्वभाव जानना बेहद जरूरी है.
ध्यान रखे कि दोनों में से कोई एक भी घरवालों के प्रेशर में शादी न कर रहा हो.
शादी के बाद अपने फैसलों में एक दूसरे की राय और सहमति जरूर लें.
पैसे को खर्च और इनवेस्ट दोनों के लिए प्लानिंग जरूर करें.
अंत में सबसे जरूरी बात एक दूसरे की खामियों से ज्यादा खूबियों को देखें और समय-समय पर यह जताते रहें कि वे आपके लिए कितने जरूरी हैं.


यह भी पढ़ें: काले बीज के तेल की कुछ बूंदे बदल देंगी त्वचा और बालों की रंगत, जानें इसके ढेरों फायदे