पति-पत्नी का रिश्ता हो या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का कई बार यह होता है कि हम एक-दूसरे को अच्छे से समझने की कोशिश नहीं करते हैं, जिस कारण रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं. हम पहले की तरह ध्यान नहीं रखते हैं और हमारे बीच की मीठी बातें और गहरी बातचीत कम होने लगती हैं. ऐसी स्थिति में मन में शंका और डर का बीज बोने लगते हैं, जो रिश्ते को प्रभावित कर सकता है. इसलिए दोनों पार्टनरों को मुश्किल समय में साथ देना महत्वपूर्ण है.


विश्वास करना जरूरी


कुछ लोगों की आदत होती है कि वे अपने रिश्ते के साथ शक करते रहते हैं, कुछ लोगों के साथ कुछ अच्छा भी होता है तब भी वे शक करते हैं कि क्यों यह सब अच्छा हो रहा है. अगर आप इस स्थिति में हैं, तो यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप खुद को संदेह की बुराई से बचाएं. आपको खुद पर और पार्टनर पर विश्वास करना चाहिए. इसके अलावा बातचीत के माध्यम से समस्याओं का समाधान खोजना भी महत्वपूर्ण है. इसके लिए आपको समझदारी से काम करना होगा.


परेशानियों को करें शेयर 


किसी भी समस्या को अपने मन में लेकर बैठने से कोई हल नहीं निकलेगा, बल्कि आप और भी परेशान हो जाएंगे. इसकी बजाय यह जरूरी है कि आप अपनी परेशानियों को खुलकर अपने साथी के साथ शेयर करें. अक्सर देखा जाता है कि समस्याओं को शेयर करने से हल निकलता है. आपको इससे यह भी पता चलेगा कि अचानक आपके मन में पार्टनर के बारे में शक क्यों हुआ है.


सोशल मीडिया से बना लें कुछ टाइम के लिए दूरी 


यदि आपका साथी अब आप पर विश्वास नहीं करता है, तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप उन्हें विश्वास दिलाएं. इसके लिए आप उन वेबसाइटों से दूरी बना सकते हैं जो आपके पार्टनर को पसंद नहीं है. साथ ही आप अपने साथी को अच्छे से समझा सकते हैं आप उनके साथ किसी भी रूप में धोखा नहीं दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें : रिश्ते में सिर्फ प्यार ही नहीं ये चीजें भी है बहुत जरूरी, ऐसा करने से सालों साल चलेगा रिलेशन